महाराष्ट्र में जून में शुरू होंगे स्कूल, सीएम ठाकरे ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश

महाराष्ट्र में जून में शुरू होंगे स्कूल, सीएम ठाकरे ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-01 05:16 GMT
महाराष्ट्र में जून में शुरू होंगे स्कूल, सीएम ठाकरे ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्कूली शिक्षा विभाग को किसी भी स्थिति में जून महीने में शैक्षणिक वर्ष शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्कूली शिक्षा विभाग की बैठक में कहा, ‘सुदूर इलाकों, जहां कोरोना का प्रभाव नहीं है और इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या है, ऐसी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए स्कूल शुरू किए जाएं। जिन जगहों पर फिजिकली स्कूल शुरू करने में मुश्किल है, वहां पर दूसरे विकल्पों के साथ ऑनलाइन शिक्षा शुरू की जाए।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन स्कूलों को क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया गया था, राज्य सरकार उनका अपने खर्च से सैनिटाइजेशन करेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए गूगल प्लेटफॉर्म का पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाए लेकिन स्वतंत्र रूप से कम्प्यूटर प्रणाली विकसित करके ऑनलाइन शिक्षा की मजबूत मशीनरी दीर्घ समय के लिए तैयार की जाए। संकट की परिस्थिति में शिक्षा में अवरोध पैदा नहीं हो रहा है। 
 

Tags:    

Similar News