प्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी दर केवल 0.8 प्रतिशत कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक!

प्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी दर केवल 0.8 प्रतिशत कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-07 08:43 GMT

डिजिटल डेस्क | छतरपुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। प्रदेश में कल शनिवार को 81 हजार टेस्ट हुए। जिनमें केवल 718 पॉजीटिव प्रकरण आए हैं। पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 0.8 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश के पाँच जिले ऐसे हैं, जिनमें कल कोरोना का एक भी प्रकरण नहीं आया। हमें आशा है कि प्रदेश के कई जिले अगले कुछ दिनों में पूरी तरह कोरोना मुक्त हो जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अभी इंदौर, भोपाल और जबलपुर में कोरोना के प्रकरणों की कुछ संख्या हैं, अभी लगातार सावधानी रखी जा रही है। अगर पाँच प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी दर होती है तो कोरोना संक्रमण नियंत्रण में माना जाऐगा।

हम 0.8 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट पर पहुँच चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा, इसमें आवश्यकतानुसार छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अभी भी जनता का सहयोग आवश्यक है। ग्राम, वार्ड, नगर और जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ अनलॉक की प्रक्रिया में पूरी सतर्कता बरत रही हैं। हमें कोविड अनुकूल व्यवहार अर्थात मास्क लगाना, दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथ साफ करना आदि को अपनी आदत में शामिल करना होगा। दुकानदारों को भी कोविड सक्रमण के अनुरूप ही व्यवहार करना होगा तथा ग्रहकों से दो गज की दूरी बनाये रखनी होगी, दुकानों पर भीड़ नहीं लगने देने जैसी सावधानियों को अपनाना होगा।

Tags:    

Similar News