जब ठंडे मौसम में 20 फीट की ऊंचाई से मंत्री गहलोत ने लगाई डाइव

जब ठंडे मौसम में 20 फीट की ऊंचाई से मंत्री गहलोत ने लगाई डाइव

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-27 04:38 GMT
जब ठंडे मौसम में 20 फीट की ऊंचाई से मंत्री गहलोत ने लगाई डाइव
हाईलाइट
  • 20 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर गहलोत ने सबको चौंका दिया
  • केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने स्वीमिंग पूल में लगाई डाइव

डिजिटल डेस्क, नागदा। केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत 24 डिग्री ठंडे मौसम में स्वीमिंग पूल में तैराकी करते नजर आए। मंगलवार को अपने गृहनगर नागदा पहुंचे गहलोत नगर पालिका निगम द्वारा बनाए गए स्वीमिंग पूल में तैराकी का आनंद लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान गहलोत ने 20 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया। 70 वर्ष पार कर चुके गहलोत तैराकी के शौकीन है। इस उम्र में भी वे मौका मिलने पर स्वीमिंग पूल चले जाते हैं। 

 

बता दें कि 8 महीने पहले 14 मई 2018 को 18 करोड़ रु.के नए विकास कार्यों की आधारशिला रखने के साथ अटल निसर्ग उद्यान में निर्मित स्वीमिंग पूल का भी लोकार्पण किया था। इसके बाद ट्रेनर नहीं मिलने के कारण नपा ने इसे शुरू नहीं किया था। प्रस्ताव नपा परिषद की बैठक में उठने पर ट्रेनर नियुक्त करने का निर्णय हुआ था। तब केंद्रीय मंत्री ने पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम बंसल के साथ पानी में छलांग मारी थी। हालांकि तब मौसम गर्मी का था। मंगलवार को स्वीमिंग पुल जनता के हैंडओवर कर दिया। हालांकि अभी पुरुष ही पुल में स्वीमिंग कर सकेंगे। महिला ट्रेनर की नियुक्ति नहीं होने से महिलाओं को इंतजार करना हाेगा। 

Similar News