किसानों को समय पर और सुगमता से हो खाद का वितरण - राज्य-मंत्री श्री यादव खाद की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जायेगी|

खाद की कालाबाजारी किसानों को समय पर और सुगमता से हो खाद का वितरण - राज्य-मंत्री श्री यादव खाद की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जायेगी|

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-10-20 09:24 GMT

डिजिटल डेस्क | सीधी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य-मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने जिला प्रशासन, सहकारिता एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप और समय पर खाद उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। राज्य-मंत्री श्री यादव ने अशोकनगर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रबी सीजन 2021-22 के लिए किसानों को खाद उपलब्ध करवाने संबंधी समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद का भण्डारण है और आवश्यकता अनुरूप और भी व्यवस्था की जा रही है। श्री यादव ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि खाद के अनाधिकृत विक्रय को सख्ती से रोकें और दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करें। राज्य-मंत्री श्री यादव ने निर्देश दिए कि जिले की सहकारी संस्थाओं को खाद तुरंत उपलब्ध करायें ताकि किसान भाइयों को सुगमतापूर्ण खाद प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि सहकारी एवं निजी संस्थाऐं प्रतिदिन का व्यौरा अपनी संस्था में अंकित कर रखें, जिसमें खाद की उपलब्धता, वितरण की मात्रा, शेष भण्डार की मात्रा और निर्धारित मूल्य का स्पष्ट उल्लेख होना अनिवार्य होगा।

राज्य-मंत्री श्री यादव ने कहा कि रबी सीजन में खाद वितरण पर निगरानी के लिए राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों का दल गठित किया जाए जो सतत मॉनिटरिंग करेगा। उन्होंने कहा कि खाद वितरण केन्द्रों पर कृषि विभाग के अधिकारियों की डियूटी लगाये जाने के साथ ही जिले की सीमाओं पर चेकिंग पाइंट भी बनाये जायें। बैठक में अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी, कलेक्टर श्रीमति आर. उमा महेश्वरी, सहायक कलेक्टर डॉ. नेहा जैन, डीएमओ गरिमा सेंगर, उप संचालक कृषि श्री एस. के. माहौर, एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News