दिलशाद गार्डन में दीवार गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ वाहन

Vehicle damaged due to wall collapse in Delhis Dilshad Garden
दिलशाद गार्डन में दीवार गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
दिल्ली दिलशाद गार्डन में दीवार गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ वाहन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में पंप हाउस की दीवार गिरने से एक आवासीय क्षेत्र में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। यह जानकारी दमकल विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को दी। अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि इस घटना के संबंध में सुबह 7.49 बजे एक कॉल आई, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। 8 फीट की ऊंचाई पर बनी 60 फीट की बाउंड्री वॉल कारों और कुछ दोपहिया वाहनों से टकराकर गिर गई। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   30 Oct 2021 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story