- Home
- /
- वाया नागपुर समर स्पेशल...
वाया नागपुर समर स्पेशल एलटीटी-हावड़ा 28 अप्रैल से

By - Bhaskar Hindi |26 April 2021 8:35 AM IST
वाया नागपुर समर स्पेशल एलटीटी-हावड़ा 28 अप्रैल से
डिजिटल डेस्क, नागपुर । यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ पर नियंत्रण के लिए मध्य रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन का 28 अप्रैल से परिचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन वाया नागपुर चलेगी। 01253 एलटीटी-हावड़ा ट्रेन 28 अप्रैल की रात 10 बजे लोकमान्य टर्मिनस से छूटेगी तथा ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधर नगर, टाटानगर, खड़गपुर होते हुए तीसरे दिन सुबह 11.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। पूर्णत: आरक्षित इस एकमार्गी ट्रेन में 2 एसी-3 टीयर, 13 स्पीलर कोच और 6 सेकंड क्लास सिटिंग कोच रहेंगे।
Created On :   26 April 2021 2:04 PM IST
Next Story