घटती बिक्री को लेकर शराब पर करों में कटौती कर सकती है पश्चिम बंगाल सरकार

घटती बिक्री को लेकर शराब पर करों में कटौती कर सकती है पश्चिम बंगाल सरकार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-20 02:54 GMT
घटती बिक्री को लेकर शराब पर करों में कटौती कर सकती है पश्चिम बंगाल सरकार

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार बिक्री में भारी गिरावट को लेकर शराब पर हाल में लगी 30 प्रतिशत कर में कटौती कर सकती है। उद्योग जगत के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने बुधवार को कहा कि बिक्री बढ़ाने के लिये भारत में निर्मित विदेशी शराब पर मूल्य के हिसाब से कर लगाया जा सकता है। 

राज्य में शराब पर अतिरिक्त कर नौ अप्रैल से प्रभावी हुई हैं। हालांकि इसके बाद राज्य में शराब की बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है। कंफेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज समेत शराब उद्योग के कई संगठन राज्य में करों को कम करने की मांग उठा चुके हैं।

Tags:    

Similar News