Oppo ने पेश की दो नई टेक्नोलॉजी: Mesh Talk और USC, जानें इनके बारे में

Oppo ने पेश की दो नई टेक्नोलॉजी: Mesh Talk और USC, जानें इनके बारे में

Manmohan Prajapati
Update: 2019-06-28 06:03 GMT
Oppo ने पेश की दो नई टेक्नोलॉजी: Mesh Talk और USC, जानें इनके बारे में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक दूसरे से संपर्क के लिए शुरु हुआ मोबाइल फोन का यूज आज हमारी दिनचर्या का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। लेकिन क्या आप अपने फोन से दूसरे फोन पर बिना नेटवर्क के बात कर सकते हैं ? आपका जवाब शायद ""ना"" में होगा, हालांकि यह संभव है। दरअसल चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo जल्द अपने हैंडसेट में ऐसी तकनीक देने वाली है, जिससे आप बिना नेटवर्क के ही बात कर सकेंगे। 

आपको बता दें कि इन दिनों शंघाई में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC) में कई टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनियां अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं। स्मार्टफोन मेकर कंपनियां अपने लेटेस्ट हैंडसेट और उनमें दी गई एडवांश टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन यहां  कर रही हैं। इसी इवेंट में Oppo ने दो नई टेक्नोलॉजी से पर्दा उठाया है। इसमें से एक अंडर डिस्प्ले कैमरा (USC) और दूसरी मेश टॉक (Mesh Talk) टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News