When 120 Indian Soldiers Fought 1300 Chinese Troops

When 120 Indian Soldiers Fought 1300 Chinese Troops

NEWJ The NEWJ
Update: 2020-09-09 04:47 GMT

 

Rezang La Yudh जब एक-एक भारतीय सैनिक ने मारे थे 10-10 चीनी सैनिक। ये कहानी है Battle Of Rezang La 1962 की। Ladakh की बर्फीली चोटी पर एक पोस्ट है रेजांग ला, इसी पोस्ट पर 1962 में हुई थी लड़ाई। जब यहां तैनात 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों का सामना हुआ था 6000 चीनी सैनिकों के साथ। हमारे जवानों ने समर्पण की बजाए लड़ने की ठानी और लड़े भी और लड़े भी तो ऐसे की 120 जवानों ने 1300 के करीब चीनी सैनिकों की लाशें रेजांग ला पोस्ट पर बिछा दीं। ना हमारे जवानों के पास आधुनिक हथियार थे और पोस्ट इतनी ऊपर थी भारी टोपे यहां कम समय में नहीं आ सकती थीं। लेकिन फिर भी 13 कुमाऊं के जवानों ने माटी का मोल चुकाते हुए इस पोस्ट की सुरक्षा की और 120 में से 114 जवान हो गए। रेजांग ला ये लड़ाई आज ही बहादुरी और शौर्य का प्रतीक है।

Tags:    

Similar News