न्यू एसयूवी: New 2026 Kia Seltos भारत में 10.99 लाख में हुई लॉन्च, जानिए बुकिंग और डिलीवरी डिटेल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किआ इंडिया ने सेल्टोस को भारतीय बाजार में 10.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो 19.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कार को देश में पहले ही दिखाया गया था और यह 11 दिसंबर से 25,000 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। कंपनी की घोषणा के अनुसार, डिलीवरी जनवरी के बीच में शुरू होने वाली है।
लेटेस्ट किआ सेल्टोस पांच अलग-अलग ट्रिम ऑप्शन में आती है: HTE, HTK, HTX, GTX, और X-Line। HTE बेस मॉडल है, जबकि GTX इस SUV का टॉप-एंड वेरिएंट है। नीचे इन अलग-अलग ट्रिम की कीमतें दी गई हैं। बात करें डिजाइन की तो किआ सेल्टोस के लेटेस्ट वर्जन में एक नया फ्रंट डिजाइन है जो ब्रांड के ग्लोबल स्टाइलिंग अप्रोच को दिखाता है। इसमें टाइगर नोज ग्रिल है, जिसके दोनों ओर वर्टिकल लाइटिंग एलिमेंट हैं और इसका प्रोफाइल ज्यादा सीधा है। इसके अलावा, इस SUV में नए 18-इंच के अलॉय व्हील और कनेक्टेड टेललाइट्स के साथ अपडेटेड टेलगेट डिजाइन है। आगे और पीछे दोनों को नए बंपर और गनमेटल-फिनिश्ड स्किड प्लेट्स से बेहतर बनाया गया है।
इंटीरियर को देखें तो यहां सेकंड-जेनरेशन किआ सेल्टोस के केबिन में नए डुअल-टोन हाइलाइट्स और लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ एक नया डैशबोर्ड डिज़ाइन है, जो इसके मॉडर्न लुक को और बेहतर बनाता है। SUV में अब एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील है जिस पर ऑफसेट ब्रांड का निशान है और एक सिंगल कर्व्ड डिस्प्ले के साथ एक नया 30-इंच इंटीग्रेटेड डुअल-स्क्रीन सेटअप है। इसके अलावा, इसमें अलग-अलग फंक्शन के लिए फिजिकल कंट्रोल और चुने हुए फीचर्स के लिए रोटरी कंट्रोल शामिल हैं।
सेल्टोस के इस वर्जन में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सीटों के लिए वेंटिलेशन, एक वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एक हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), पावर्ड ड्राइवर सीटें और ORVM के लिए एक मेमोरी फीचर जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा, इसमें आठ-स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर रिक्लाइनिंग सीटें और स्मार्ट प्रॉक्सिमिटी की एक्सेस जैसे दूसरे फीचर्स भी हैं।
सेफ्टी के लिए, गाड़ी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP), हिल-स्टार्ट असिस्ट, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, एक 360-डिग्री कैमरा, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के साथ रिमोट कंट्रोल, और लेन-कीपिंग असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और नेविगेशन-बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसे लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स हैं। इसमें स्नो, मड और सैंड जैसे कई ट्रैक्शन कंट्रोल मोड भी शामिल हैं।
नई किआ सेल्टोस में दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के ऑप्शन हैं। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 115 hp और 144 Nm का टॉर्क देता है, एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 160 hp और 253 Nm देता है, और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 116 hp और 250 Nm का टॉर्क देता है। उपलब्ध ट्रांसमिशन ऑप्शन में मैनुअल ट्रांसमिशन (MT), इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (iVT), डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT), और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) शामिल हैं।
Created On :   2 Jan 2026 7:40 PM IST















