इलेक्ट्रिक एसयूवी: BYD Sealion 7 के बढ़े भाव, अब चुकाना होगी 50,000 रुपए तक अधिक कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की बड़ी कंपनी BYD की सब्सिडियरी BYD इंडिया ने घरेलू मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक SUV की प्राइस में बदलाव की घोषणा की है। 1 जनवरी, 2026 से, सीलियन 7 प्रीमियम वेरिएंट अब 50,000 रुपए महंगा हो गया है। इस बीच, इलेक्ट्रिक SUV का परफॉर्मेंट वेरिएंट उसी प्राइस पर बिकता रहेगा। ऑटोमेकर के अनुसार, 31 दिसंबर, 2025 को या उससे पहले की गई बुकिंग मौजूदा प्राइस पर ही प्रोसेस की जाएंगी।
1 जनवरी को हुए बदलाव के बाद, 82.56 kWh बैटरी वाले BYD सीलियन 7 प्रीमियम मॉडल की कीमत अब 49,40,000 रुपये होगी, जो इसकी पिछली प्राइस 48,90,000 रुपए से ज्यादा है। इस बीच, सीलियन 7 परफॉर्मेंस मॉडल की प्राइस 54,90,000 रुपये ही रहेगी। यह ऑटोमेकर का एक बड़ा कदम है क्योंकि यह इसके लाइनअप में खास मॉडलों में से एक है। देश में लॉन्च होने के बाद से, इस SUV ने पूरे देश में 2,300 यूनिट्स की बिक्री की है।
BYD सीलियन 7 में कंपनी का सेल-टू-बॉडी डिज़ाइन और ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी है। दोनों वर्शन 82.56 kWh की बैटरी से लैस हैं और इन्हें 5-स्टार यूरो NCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है। परफॉर्मेंस 522 hp की पावर और 690 Nm के टॉर्क पर निर्भर करती है, जो सिर्फ 4.5 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। प्रीमियम वर्शन 308 hp और 380 Nm जेनरेट करता है, जो 6.7 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेता है। NEDC साइकिल के अनुसार इन गाड़ियों की सर्टिफाइड रेंज 567 km तक है। सीलियन 7 के फीचर सेट में घूमने वाला 15.6-इंच का टचस्क्रीन, नप्पा लेदर सीटिंग, इलेक्ट्रिक सनशेड के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ और 12-स्पीकर वाला डायनाडियो ऑडियो सिस्टम शामिल है।
इस बीच, सेफ़्टी फ़ीचर्स की लिस्ट में 11 एयरबैग, ड्राइवर की थकान की मॉनिटरिंग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी शामिल हैं। इसके खास फीचर्स में से एक व्हीकल टू लोड (VTOL) कैपेबिलिटी है, जो SUV को एक मोबाइल पावर स्टेशन की तरह काम करने देती है, जो बाहरी डिवाइस को पावर सप्लाई करने में सक्षम है, जिससे प्रैक्टिकल यूटिलिटी के साथ इसकी लग्जरी अपील बढ़ जाती है।
Created On :   3 Jan 2026 5:26 PM IST















