आगामी एसयूवी: New MG Hector जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने सोशल मीडिया पर जारी किया टीजर

New MG Hector जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने सोशल मीडिया पर जारी किया टीजर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। MG मोटर इंडिया जल्द ही अपनी पॉपुलर एसयूवी Hector का नया मॉडल लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने इसे सोशल मीडिया पर टीज कर ना शुरू कर दिया है। पहले टीजर से कन्फर्म हो गया है कि रिफ्रेश्ड Hector 15 दिसंबर को लॉन्च होगी। ऑटोमेकर ने अब दूसरा टीजर जारी किया है, जिसमें 2026 Hector के एक्सटीरियर डिजाइन के कुछ पहलुओं के बारे में ज्यादा डिटेल में बताया गया है।

स्टाइलिंग में बदलाव सामने की तरफ ज्यादा ध्यान देने लायक होंगे। 2026 MG Hector के एक्सटीरियर में सबसे साफ बदलावों में से एक नई फ्रंट ग्रिल होगी। हालांकि इसके ओवरऑल साइज में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अपडेटेड ग्रिल में ज्यादा फैशनेबल हेक्सागोनल पैटर्न और क्रोम से सजा MG लोगो है।

टीजर (और ऑनलाइन रेंडर) में दिखने वाला एक और बदलाव बदला हुआ फ्रंट बंपर है, जिसमें अब अलग स्किड प्लेट डिजाइन है। हालांकि हेडलाइट्स और टेल-लाइट जानी-पहचानी लगती हैं, लेकिन उनके LED डे-टाइम-रनिंग एलिमेंट्स बदले हुए लगते हैं। वहीं, दूसरे टीजर में एक्सटीरियर के लिए बिल्कुल नए नीले रंग की पुष्टि हुई है।

2026 हेक्टर के इंटीरियर में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। यह देखते हुए कि 2023 में पिछला बड़ा इंटीरियर अपडेट काफी बड़ा था, पूरी तरह से नए इंटीरियर डिज़ाइन की कमी कोई हैरानी की बात नहीं है। इसी तरह, मौजूदा हेक्टर और हेक्टर प्लस के 5-, 6- और 7-सीट कॉन्फिगरेशन को भी आगे बढ़ाया जाएगा।

हालांकि, MG इंफोटेनमेंट सिस्टम में और फ़ीचर जोड़ सकता है, जिसमें अभी वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ 14-इंच का टचस्क्रीन है। एक और छोटा सा बदलाव नई अपहोल्स्ट्री के रूप में हो सकता है – बाकी इक्विपमेंट लिस्ट शायद मौजूदा मॉडल में वैसी ही रहेगी। इसका मतलब है कि खरीदारों को रेंज-टॉपिंग वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, LED एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और कनेक्टेड-कार टेक मिलेगी।

अपडेट की गई MG Hector और Hector Plus में पुराने मॉडल वाले ही इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन होंगे। Hector के पेट्रोल वेरिएंट में 1.5-लीटर का चार-सिलेंडर इंजन है जो 143hp और 250Nm का टॉर्क देता है और यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT से जुड़ा है। Hector के डीज़ल वेरिएंट में 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर इंजन है जो 170hp और 350Nm का टॉर्क देता है, लेकिन ये सिर्फ़ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलते हैं।

Created On :   13 Dec 2025 6:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story