CBS के साथ लॉन्च हुआ 2019 Suzuki Access 125, जानें कीमत

2019 Suzuki Access 125 Launched in india with CBS , Learn Price
CBS के साथ लॉन्च हुआ 2019 Suzuki Access 125, जानें कीमत
CBS के साथ लॉन्च हुआ 2019 Suzuki Access 125, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने के लिए 1 अप्रैल 2019 से भारत में नए नए सिक्यूरिटी मानक लागू हो जाएंगे। इसको देखते हुए विभिन्न ऑटो कंपनियां अपने वाहनों को बेहतर ​ब्रेकिंग सिस्टम के साथ अपडेट कर पेश करने में जुटी हुई हैं। फिलहाल ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Suzuki ने अपने 2019 Suzuki Access 125 CBS वेरियंट लॉन्च कर दिया है। 

बता दें कि Access 125 सबसे हल्का स्कूटर है, जिसका वजन 101 किग्रा है। इस स्कूटर में अलॉय वील्ज, डिजिटल मीटर, लंबी सीट, वन पुश सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

कीमत 
बात करें कीमत की तो अपग्रेड के बाद इस स्कूटर की कीमत 690 रुपए बढ़ी है। अपडेट से पहले नॉन CBS वेरिएंट की कीमत जहां 56,997 रुपए, वहीं अब यह बढ़कर 56,667 रुपए हो गई है। 

इंजन
सीबीएस के अलावा इस स्कूटर में और कोई मेकेनिकल अपडेट नहीं किया गया है। इस स्कूटर में 125 सीसी का सुजुकी इको परफॉर्मेंस इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.7 पीएस का पावर और 10.2 न्यूटन-मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर के इंजन में सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 

माइलेज
Access 125 का माइलेज काफी अच्छा है, कंपनी के अनुसार यह 63 किमी का माइलेज देता है। इस स्कूटर में 5.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अनुसार फुल टैंक पर स्कूटर 350 किमी की दूरी तय कर सकता है। 

CBS फीचर के बारे में
सीबीएस फीचर से स्कूटर को रोकने में जल्दी रोकने में मदद मिलती है और केवर लेफ्ट ब्रेक लीवर से ही आगे और पीछे, दोनों ब्रेक एक साथ लगते हैं। हालांकि इन सीबीएस के साथ फ्रंट ब्रेक्स को राइट ब्रेक लीवर के जरिए अलग से भी उपयोग किया जा सकता है। 
 

Created On :   3 Feb 2019 10:39 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story