BMW 6 Series GT फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
- टॉप वेरिएंट की कीमत 77.90 लाख रुपए है
- लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं
- इंजन में बदलाव नहीं
- शुरुआती कीमत 67.90 लाख रुपए रखी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) ने भारत में 6 Series Gran Turismo Series Gran Turismo (6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो) के नए मॉडल को लॉन्च कर दिया है। 2021 BMW 6 Series GT की शुरुआती कीमत 67.90 लाख रुपए रखी गई है, जो कि 77.90 लाख रुपए तक जाती है।
देखा जाए तो नई कार की कीमत पहले मॉडल की तुलना में करीब 2 लाख रुपए महंगा है। यह देखने में पहले से अधिक स्टाइलिश और लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
Citroen C5 Aircross भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
फीचर्स
इस कार में नेक्स्ट जेनरेशन iDrive इंटरफ़ेस के साथ 12.3 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फोर-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, पांच राइडिंग मोड्स (कम्फर्ट, स्पोर्ट, कम्फर्ट +, ईको प्रो, और अडेप्टिव), रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, पार्किंग और रिवर्सिंग असिस्ट आदि शामिल हैं।
इंजन और पावर
2021 BMW 6 Series GT फेसलिफ्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें दिया गया 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (630i) 255 bhp की पॉवर और 400 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन (620d) 188 bhp की पावर और 400 nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Kia Sonet का 7-सीटर वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें क्या कहती है रिपोर्ट
जबकि इसमें दिया गया 3.0-लीटर छह-सिलेंडर डीजल (630d वैरिएंट) इंजन 261 bhp की पावर और 620 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 630i और 620d 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। जबकि 630d वैरिएंट 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
Created On :   8 April 2021 5:01 PM IST