KTM RC 125 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.47 लाख रुपए से शुरू

KTM RC 125 launched in India, Price starts from 1.47 lakh rupees
KTM RC 125 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.47 लाख रुपए से शुरू
KTM RC 125 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.47 लाख रुपए से शुरू
हाईलाइट
  • KTM RC 125 में 124.7 सीसी
  • सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है
  • इस बाइक की डिजाइन KTM RC 390 से मिलती जुलती है
  • नई बाइक KTM RC 125 की बुकिंग शुरू हो चुकी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन कंपनी KTM ने लंबे समय से चर्चा में रहने वाली अपनी नई बाइक KTM RC 125 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की डिजाइन KTM RC 390 से मिलती जुलती है। भारत में इस बाइक की कीमत 1.47 लाख रुपए है। KTM RC 125 की बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं, इसकी डिलिवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी।

KTM RC 125
KTM RC 125 एक फुली फेयर्ड मोटरसाइकल है जिसमें स्टील ट्रेलिस फ्रेम, अपसाइड डाउन फोर्क्स और ट्रिपल क्लैंप हैंडलबार जैसी खूबियां है। इस बाइक में ट्विन प्रोजक्टर हेडलैम्प के साथ डेटाइम रनिंग लैम्प्स और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिए गए हैं। इसमें 17-इंच के टायर्स दिए गए हैं। इसका पेट्रोल टैंक 9.5-लीटर का का है। बाइक का वजन 154.2 किलोग्राम है।

सिंगल चैनल ABS
बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में 300mm डिस्क सामने और 230mm डिस्क रियर में दिए गए हैं। KTM 125 Duke की तरह RC 125 में भी Bosch सिंगल चैनल ABS और रियर लिफ्ट मिटिगेशन (RLM) दिए गए हैं। बता दें कि भारत में रोड सेफ्टी को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 125 cc या इससे अधिक पावर वाली गाड़ियों में अप्रैल 2019 से ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगााना अनिवार्य हो गया है।

इंजन
KTM RC 125 में 124.7 CC, सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। यह इंजन 14.5 PS की मैक्सिमम पावर और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

बजाज ऑटो लिमिटेड के वाइस प्रेजिडेंट सुमित नारंग ने कहा, "KTM मोटरसाइकल्स बनाने का उद्देश्य विनिंग परफॉर्मेंस और हैंडलिंग है। RC 125 भी मोटरसाइकल के शौकीनों को शानदार KTM अनुभव देगी। यह बाइक भी RC16 की तरह मोटो जीपी से लैस है।

मुकाबला
भारतीय बाजार में KTM RC 125 का मुकबला यामहा R15 V3.0 से हैं। 
  
 

Created On :   19 Jun 2019 11:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story