- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Tata Buzzard may launch by the end of this year
दैनिक भास्कर हिंदी: Tata Buzzard इस साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च

हाईलाइट
- एसयूवी के इंटीरियर की एक जानकारी भी सामने आई
- साल के अंत या साल 2020 की शुरुआत में लॉन्च होगी
- यह एसयूवी एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Tata Motors अपनी सात सीटर एसयूवी Buzzard को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। बता दें कि कंपनी ने Buzzard को इस साल हुए जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था, जो Tata Harrier का 7 सीटर वर्जन है। रिपोर्ट्स के अनुसार Tata Buzzard को इस साल के अंत या साल 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
Buzzard को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके अलावा इस एसयूवी के बारे में कई सारी जानकारियां भी सामने आई हैं। हाल ही में इसके इंटीरियर की एक जानकारी भी सामने आई है, जिससे पता चलता है कि यह एसयूवी एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी।
इंटरीरियर/ डिजाइन
लीक रिपोर्ट के अनुसार Tata Buzzard के टॉप-एंड ट्रिम में 8.8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। यह सिस्टम एंड्रायड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा Buzzard में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक 7-इंच का TFT स्क्रीन भी दिया जाएगा। दूवहीं इसके सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिश और लकड़ी का काम भी देखने को मिलेगा।
Tata Buzzard एसयूवी की डिजाइन Harrier की तरह ही है। इसमें स्पिल्ट हेडलैंप सेटअप, ग्रिल और बंपर हैरियर से ही मिलता जुलता दिया जाएगा। हालांकि, Buzzard के पिछले हिस्से में बदलाव देखने को मिल सकता है
पावरफुल इंजन
Buzzard लैंड रोवर के D8 प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। यहां बता दें कि इसी प्लेटफार्म पर कंपनी ने SUV Harrier को तैयार किया है। Buzzard एसयूवी में हैरियर वाला 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो हैरियर से ज्यादा पावरफुल और BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगा। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और ह्यूंदै से लिया गया 66-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। Buzzard की शुरुआती कीमत 16 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India