स्पेशल एडिशन ईवी: Mercedes Benz EQS 580 ने लॉन्च किया सेलिब्रेशन एडिशन, 1.30 करोड़ रुपए की कीमत वाली इस कार को सिर्फ 50 लोग ही खरीद सकेंगे

Mercedes Benz EQS 580 ने लॉन्च किया सेलिब्रेशन एडिशन, 1.30 करोड़ रुपए की कीमत वाली इस कार को सिर्फ 50 लोग ही खरीद सकेंगे
  • ईवी 200 किलोवाट के फास्‍ट चार्जर को सपोर्ट करती है
  • 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में सिर्फ 31 मिनट का समय लगेगा
  • इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 1.30 करोड़ रुपए रखी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान ईक्यूएस 580 का सेलिब्रेशन एडिशन (Mercedes Benz EQS 580 Celebration Edition) लॉन्च कर दिया है। इच्छुक ग्राहक लिमिटेड एडिशन ईवी को ऑनलाइन या अपने नजदीकी मर्सिडीज-बेंज डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

इस कार के नए एडिशन में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार बैटरी दी गई है। हालांकि, मर्सिडीज की ओर से इलेक्ट्रिक कार की सिर्फ 50 यूनिट्स को ही बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाएगा। बात करें कीमत की तो इसे 1.30 करोड़ रुपए की एक्‍स शोरूम प्राइज के साथ लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...

Mercedes Benz EQS 580 Celebration Edition की खूबियां

सेलिब्रेशन एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अंदर, यह रियर सीट कम्फर्ट पैकेज के साथ आता है, जो रियर सीट के एक्सपीरियंस को स्टैंडर्ड EQS 580 की तुलना में और भी अधिक शानदार बनाता है। इसमें मसाज और लम्बर सपोर्ट फंक्शन के साथ कंटूर्ड रियर सीट, 38 डिग्री तक की रियर सीट रिक्लाइनिंग, चौफर पैकेज के साथ इलेक्ट्रिक बॉस मोड और प्रीमियम नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स हैं।

इसके अलावा ईवी में ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट है, जिसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17.7-इंच का OLED सेंट्रल टचस्क्रीन मिलता है। इसमें आगे के यात्री के लिए अतिरिक्त 12.3-इंच का डिस्प्ले और पीछे की सीट पर डुअल 11.6-इंच की एंटरटेनमेंट स्क्रीन के साथ-साथ 7-इंच का टैबलेट है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले, हीटिंग, वेंटिलेशन और मेमोरी सेटिंग्स के साथ पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस चार्जिंग पैड, बर्मिस्टर साउंड सिस्टम आदि फीचर्स दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिहाज से, इसमें कई एयरबैग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, स्टीयरिंग असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ADAS फीचर्स जैसे अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन मॉनिटरिंग और बहुत कुछ मिलता है।

बैटरी और रेंज

इसमें 107.8 KWh की क्षमता की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज में यह 813 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। बैटरी को डीसी चार्जर से 0 से 80 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ 31 मिनट का समय लगता है। यह 200 किलोवाट के फास्‍ट चार्जर को सपोर्ट करती है। इसमें लगी मोटर से 400 किलोवाट की पावर और 858 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। कंपनी के अनुसार, 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड हासिल करने में इसे 4.3 सेकेंड का समय लगता है, जबकि इसकी टॉप स्‍पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

Created On :   17 Jun 2025 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story