दीपिका, तापसी ने किया जियो मामी फेस्टिवल का समापन
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। एक रेड कार्पेट इवेंट के साथ गुरुवार को 21वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल का समापन हुआ, इस मौके पर दीपिका पादुकोण, तापसी पन्नू काफी फैशनेबल अवतार में नजर आईं। दीपिका इस दिन सैटिन कपड़े के एक पर्ल टॉप के साथ ब्लैक पैंट पहन रखा था जिसकी फीटिंग काफी अच्छी थी जबकि तापसी एक सुनहरे पीले रंग के परिधान में नजर आईं। तापसी अपनी आगामी फिल्म सांड की आंख के स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं।
अभिनेता राणा दग्गुबती भी इस मौके पर ब्लू सूट पहने नजर आए। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा एक ब्राईट पिंक साड़ी में नजर आईं। ऋचा ने इस साड़ी को नियॉन, येलो और पिंक कलर की एक ब्लाउज के साथ पहना। ड्रीम गर्ल अभिनेत्री नुसरत भरूचा भी इस मौके पर रेड हॉट आउटफिट में अपना जलवा बिखेरा। इसके साथ ही रकुलप्रीत सिंह, कुब्रा सैत, सयानी गुप्ता, सपना भावनानी, कबीर खान, तनिष्ठा चटर्जी, इम्तियाज अली, रणवीर शौरी, गुनीत मोंगा सहित और भी कई हस्तियों ने इस समारोह में शिकरकत की।
--आईएएनएस
Created On :   26 Oct 2019 9:00 AM IST