Year Ender 2025: फिल्मों से ज्यादा इन घटना और फसादों की वजह से चर्चा में रहे ये सेलेब्स, इन विवादों ने छीनी साल 2025 की पूरी लाइमलाइट

फिल्मों से ज्यादा इन घटना और फसादों की वजह से चर्चा में रहे ये सेलेब्स, इन विवादों ने छीनी साल 2025 की पूरी लाइमलाइट
साल 2025 जल्द ही खत्म होने वाला है। ये फिल्म मनोरंजन जगत के लिए बेहद ही खास रहा। कई ऐसे विवाद भी सामने आए जिन्होंने फैंस को चौंका दिया। किसी पर जानलेवा हमला हुआ तो कहीं काम के घंटे को लेकर बहस छिड़ गई।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2025 जल्द ही खत्म होने वाला है। ये फिल्म मनोरंजन जगत के लिए बेहद ही खास रहा। हर साल कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो फिल्मों की कामयाबी से ज्यादा चर्चा बटोर लेती हैं। साल 2025 भी इससे अलग नहीं रहा इस साल जहां इंडस्ट्री ने 'धुरंधर' और 'सैयारा' जैसी फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, वहीं कई ऐसे विवाद भी सामने आए जिन्होंने फैंस को चौंका दिया। किसी पर जानलेवा हमला हुआ तो कहीं काम के घंटे को लेकर बहस छिड़ गई। किसी स्टार को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी तो किसी फिल्म को लेकर देशभक्ति तक पर सवाल उठे।

सैफ अली खान पर चाकू से हमला

साल की शुरुआत में सैफ अली खान के घर में घुसकर एक शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक्टर को गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ दिनों तक उनका इलाज चला। इस घटना ने सेलेब्रिटीज की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए और सोशल मीडिया पर फैंस ने सैफ की सलामती के लिए दुआएं कीं।


दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के बीच टकराव

दीपिका पादुकोण इस साल 8 घंटे की शिफ्ट की मांग को लेकर सुर्खियों में रही। इसी मुद्दे पर उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से बाहर कर दिया गया। इसके बाद खबर आई कि वो कल्कि 2898 एडी के सीक्वल का भी हिस्सा नहीं रहेंगी।

परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3' छोड़ना

2025 में परेश रावल उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि वो ‘हेरा फेरी 3' में काम नहीं कर रहे हैं। इस खबर से फैंस निराश हो गए क्योंकि बाबूराव का किरदार फिल्म की जान माना जाता है। हालांकि कुछ समय बाद मेकर्स और एक्टर के बीच बातचीत हुई और मामला सुलझ गया। आखिरकार परेश रावल ने फिल्म में वापसी के लिए हामी भर दी।

दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर विवाद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया। ऐसे में जब दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ और उसमें वो हानिया आमिर के साथ नजर आए, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर दिलजीत को जमकर ट्रोल किया गया।

रणवीर सिंह और ‘कांतारा' मिमिक्री विवाद

इफ्फी के मंच पर रणवीर सिंह, ऋषभ शेट्टी की तारीफ कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान उन्होंने फिल्म कांतारा के एक सीन की मिमिक्री कर दी। उनका अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया और एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। बढ़ते विवाद के बाद रणवीर ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी।

यह भी पढ़े -'आपने भारतीय सिनेमा को समृद्ध किया', मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन के निधन पर प्रियंका गांधी ने जताया शोक

उदित नारायण का महिला फैन को किस

इन बड़े मामलों के अलावा एक इवेंट में उदित नारायण का महिला फैन को किस कर दिया था जिस पर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।

Created On :   21 Dec 2025 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story