Dhirubhai Ambani School Annual Function: अंबानी स्कूल में लगा सेलेब्स का जमावड़ा, ऐश-अभिषेक को साथ देख खुश हुए फैंस, समोसा खाती दिखीं करीना कपूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में फिल्म जगत की कई हस्तियों के बच्चे पढ़ते हैं। हर साल होने वाले स्कूल के एनुअल फंक्शन में भी सेलेब्स शिरकत करने पहुंचते हैं। बीते दिन को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन रखा गया था। जहां अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक कई सेलेब्स पहुंचे हैं। इस इवेंट की कई सारी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
नातिन आराध्या की परफॉर्मेंस देखे पहुंचे अमिताभ बच्चन
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पहुंचे हैं। आराध्या बच्चन इस स्कूल में पढ़ती हैं। नातिन को चीयर करने दादू अमिताभ बच्चन भी एनुअल फंक्शन में आए। इसके अलावा ऐश्वर्या राय की मां यानी आराध्या की नानी भी नजर आईं। इस दौरान ऐश और अभिषेक को साथ देखकर फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं रहा।
शाहरुख खान-गौरी और सुहाना भी पहुंचे
शाहरुख खान और गौरी खान भी एनुअल फंक्शन में पहुंचे। बता दें कि शाहरुख के छोटे बेटे अबराम इसी स्कूल में पढ़ते हैं। बीते साल उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म भी किया था। भाई को चीयर करने दीदी सुहाना खान भी पहुंची हैं।
समोसा खाती दिखीं करीना, करण जौहर ने शेयर किया वीडियो
करीना कपूर भी स्कूल के फंक्शन में पहुंची हैं। इस दौरान वे समोसे का लुत्फ उठाती दिखीं। करण जौहर ने उनका वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। वे कहते दिख रहे हैं, 'जो लोग सोचते हैं कि करीना डाइट पर हैं, वो लोग देख लें। करीना कपूर स्कूल के फंक्शन में बड़ा सा समोसा खाते हुए'।
यह भी पढ़े -एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर छापेमारी की खबर झूठी, वकीन ने कहा अफवाह उड़ाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
करण जौहर, करीना और करिश्मा पहुंचे
करीना कपूर के साथ करण जौहर भी स्कूल के फंक्शन में शिरकत करते दिखे। इसके अलावा अभिनेत्री करिश्मा कपूर भी पहुंचीं। करीना कपूर के बच्चे तैमूर और जेह के अलावा करण जौहर के बच्चे यश और रूही भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं।
फराह खान, शाहिद कपूर और विद्या बालन भी पहुंचे
अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान भी पहुंचीं। इसके अलावा शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा के साथ पहुंचे। वहीं, विद्या बालन ने भी स्कूल के फंक्शन में शिरकत की। वे स्टाइलिश लुक में नजर आईं।
Created On :   19 Dec 2025 11:31 AM IST












