TMMTMTTM Trailer Out: ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, कार्तिक-अनन्या को केमिस्ट्री ने जीता दिल, जानें कब हो रही रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। करण जौहर की मच अवेटेड फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' इस समय हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म का गाने सोशस मीडिया पर धूम मचा रहे है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की केमिस्ट्री ट्रेलर में दिल जीतने वाली लग रही है। पूरा ट्रेलर रोमांटिक-कॉमेडी से भरा हुआ है।
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत कार्तिक आर्यन के साथ होती है, जिसमें वो कहते हैं कि बीते कल और आने वाले भविष्य की छोड़कर सिर्फ वर्तमान में जीना चाहिए। जो मौजूदा वक्त में आपके पास है, उस पल का आनंद लो। इसके बाद ट्रेलर में अनन्या पांडे की एंट्री होती है, जो फिल्म में एक राइटर हैं। 3 मिनट 21 सेकंड के इस ट्रेलर में कुछ भी नया देखने को नहीं मिलता है। कार्तिक आर्यन लड़की को इंप्रेस करने के लिए क्रीपी पंच लाइन मारते हैं। ट्रेलर में विदेशों की अच्छी-अच्छी लोकेशन जरूर भाती हैं। बाकी सबकुछ आपको पहले की फिल्मों में देखा हुआ लगेगा।
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर आपको एक टिपिकल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों की याद दिलाता है। जिसमें पहले हीरो-हीरोइन मिलते हैं, उनमें नोक-झोंक होती है। हीरोइन पहले हीरो से चिढ़ती है। और फिर हिरोइन हीरो के प्यार में पड़ जाती है। दोनों के बीच रोमांस होता है और अंत में दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है और फिर आता है सैड सॉन्ग। और फिल्म आता है हैप्पी एंडिंग मूमेंट।
25 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
समीर विद्वांस के डायेरक्शन में बनी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। फिल्म में विशाल-शेखर का म्यूजिक है और नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ भी इसमें अहम भूमिकाओं में हैं।
Created On :   18 Dec 2025 3:54 PM IST












