रिया ड्रग केस की जांच में एनसीबी की रडार पर 3 बॉलीवुड हस्ती

3 Bollywood celebrities on NCBs radar in Riya drug case investigation
रिया ड्रग केस की जांच में एनसीबी की रडार पर 3 बॉलीवुड हस्ती
रिया ड्रग केस की जांच में एनसीबी की रडार पर 3 बॉलीवुड हस्ती
हाईलाइट
  • रिया ड्रग केस की जांच में एनसीबी की रडार पर 3 बॉलीवुड हस्ती

नई दिल्ली, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच में हिरासत में ली गई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के द्वारा पूछताछ किए जाने के दौरान बॉलीवुड की कई हस्तियों को बेनकाब किया है।

रिया ने जिनके नाम का खुलासा किया है, उनमें दो नवोदित अभिनेत्री सहित एक फैशन डिजाइनर भी शामिल है जिन्हें एक जाने-माने अभिनेता का दोस्त भी बताया जा रहा है।

एनसीबी ने इन तीनों को ही जांच के दायरे में रखा है।

बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान रिया ने यह कबूला कि इन तीन महिलाओं ने उनके और अभिनेता सुशांत सिंह के साथ ड्रग्स लिया है। इनमें से एक की पहचान सुशांत संग थी, जबकि बाकी के दो रिया की तरफ से थीं।

रिया ने एजेंसी को बताया है कि बॉलीवुड के 80 फीसदी सेलेब्रिटीज ड्रग्स का सेवन करते हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि एनसीबी द्वारा ड्रग एंगल की जांच में 25 प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों को तलब किए जाने की संभावना है।

एनसीबी को दिए अपने बयान में रिया ने सुशांत के लिए ड्रग्स की खरीद में उनकी भूमिका को स्वीकारा और साथ ही पैसे के लेनदेन को संभालने की बात पर भी हांमी भरी।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   12 Sept 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story