Breaking News: आज की बड़ी खबरें 31 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 31 Oct 2025 10:35 AM IST
5 साल में बाढ़ मुक्त होगा बिहार- एनडीए
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है। कार्यक्रम का आयोजन पटना के होटल मौर्य में किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और HAM(S) के संरक्षक जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री और LJP(RV) प्रमुख चिराग पासवान, RLM प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और अन्य लोग मौजूद रहें।
- 31 Oct 2025 10:19 AM IST
बिहार चुनाव में एनडीए का घोषणा पत्र
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने चुनावी संकल्प पत्र की घोषणा कर दी, घोषणाओं में एक करोड़ नौकरी देने का वादा किया है
- 31 Oct 2025 10:08 AM IST
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एशिया-प्रशांत में समावेशी विकास के लिए पांच सूत्रीय योजना पेश की
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एशिया-प्रशांत में समावेशी विकास के लिए पांच सूत्रीय योजना पेश की है, उन्होंने ये सब चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति का चौथा पूर्ण अधिवेशन खत्म होने के बाद किया है। आपको बता दें चीन के आला नेता और अधिकारियों की बंद दरवाजों के पीछे ये बैठक कई दिनों तक चली। मीाटिंग का मुख्य मकसद अगले पांच साल के लिए देश के सामाजिक और आर्थिक विकास की योजना तैयार करना है। अब आपको बता दें मौजूदा समय में चीन की अर्थव्यवस्था कई ढांचागत समस्याओं से जूझ रही है, जिन पर चीन को ध्यान देने की जरूरत है।
- 31 Oct 2025 10:06 AM IST
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर एकता नगर में भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के एकता नगर में नर्मदा नदी पर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर एकता नगर में एक भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें भारत की विविधता में एकता को दर्शाया गया। सरदार पटेल के सम्मान में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' 2014 के बाद से हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है, जो राष्ट्रीय अखंडता, एकता और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
- 31 Oct 2025 9:58 AM IST
राष्ट्रीय एकता दिवस प्रधानमंत्री मोदी ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ, सरदार पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के एकता नगर में नर्मदा नदी पर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
- 31 Oct 2025 9:56 AM IST
कैरिबियाई क्षेत्र में मेलिसा तूफान से 30 लोगों की मौत, भूस्खलन का अलर्ट जारी, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
कैरिबियाई क्षेत्र के कुछ हिस्सों में इस सदी का सबसे भयंकर तूफान कहे जा रहे मेलिसा ने भारी तबाही मचाई है। मेलिसा तूफान की वजह से व्यापक नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार इस भीषण तूफान में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है और भारी तबाही हुई है।
- 31 Oct 2025 9:44 AM IST
सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 84,500 स्तर से ऊपर कर रहा कारोबार
भारतीय शेयर बाजार आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सपाट खुला । शुरुआती कारोबार में निफ्टी ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक और एफएमसीजी में खरीदारी तो फाइनेंशियल सर्विस, मेटल और मीडिया सेक्टर्स में बिकवाली दिख रही थी।
- 31 Oct 2025 9:39 AM IST
राजस्थान स्कूल बस पलटने से कई बच्चे घायल, घायलों का इलाज जारी
राजस्थान के हिण्डौन सिटी के करौली में महवा-हिण्डौन मार्ग पर शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में निजी स्कूल की बस पलट गई। बस में करीब 30 स्कूली बच्चे सवार थे, हादसे में बस चालक, परिचालक सहित कई बच्चे घायल हो गए।
- 31 Oct 2025 9:29 AM IST
दक्षिण कोरिया रविवार को अमेरिकी स्पेस स्टेशन से 5वां जासूसी उपग्रह करेगा लॉन्च, उत्तर कोरिया पर बढ़ाएगा निगरानी
दक्षिण कोरिया इस सप्ताह के अंत में अमेरिका के अंतरिक्ष केंद्र से अपना पांचवां स्वदेशी सैन्य जासूसी उपग्रह लॉन्च करेगा। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि ऐसा करके वह उत्तर कोरिया पर अपनी निगरानी क्षमता को और मजबूत कर सकेगा।
- 31 Oct 2025 9:28 AM IST
आज के भारत के मानचित्र को बनाने में सरदार पटेल की बहुत बड़ी भूमिका केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है। इसी क्रम में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'एकता दौड़' आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।
Created On :   31 Oct 2025 8:42 AM IST











