GST 2.0: केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी सरलीकरण का स्वागत जबलपुर चेम्बर

केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी सरलीकरण का स्वागत जबलपुर चेम्बर
  • केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में सुधार किया गया है
  • जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ने बधाई दी
  • हेल्थ इंश्योरेंस व लाईफ इंश्योरेंस को जीएसटी मुक्त किया

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी को 2 स्लैब में करने पर एवं हेल्थ इंश्योरेंस व लाईफ इंश्योरेंस को जीएसटी मुक्त करने पर बधाई दी है। केन्द्र सरकार द्वारा इस कार्य से व्यापार एवं उद्योग जगत में हर्ष व्याप्त है, केन्द्र सरकार से निवेदन है कि उद्योग/व्यापार से संबंधित विभागों जैसे फायर, प्रदूषण, ई. एस. आई, पीएफ, श्रम एवं अन्य विभागों द्वारा आ रही विसंगतियों को भी दूर किया जावे ताकि नये व्यापार/उद्योगों को राहत मिल सके जिससे उद्योग लगाने के लिए लोग बढ़-चढ़ का देश में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

अमेरिका द्वारा लगाये गए टैरिफ से व्यापार एवं उद्योग प्रभावित हुए हैं उनके द्वारा लिए गये लोन के ब्याज माफ किये जायें ताकि व्यापार/ उद्योग का मार्ग प्रशस्त हो सकें।

इस अवसर पर चेम्बर के पदाधिकारियों प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, पंकज माहेश्वरी, प्रेम धवन, मुकेश अग्रवाल (बंसाला), अजय बख्तावर, वीरेन्द्र केशरवानी, भीमलाल गुप्ता, सुकुमाल जैन, राजा सराफ, दीपक जैन, मुनींद्र मिश्रा, तनप्रीत छाबड़ा, विनीत गोकलानी, अजीत पवार, उपनीत छाबड़ा, अभिषेक ध्यानी (एडवोकेट), अभिषेक ओसवाल (सीए), अनिल अग्रवाल (सीए), विजय अग्रवाल, दीपक सेठी, राकेश श्रीवास्तव, रजनीश त्रिवेदी, शिशिर नेमा, शशिकांत पांडेय, उमेश ग्रावकर, आदि ने जीएसटी पर राहत प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया है।

Created On :   4 Sept 2025 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story