Sona-Chandi Ka Bhav: शनिवार को जारी हुए सोना- चांदी के नए रेट, जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत

शनिवार को जारी हुए सोना- चांदी के नए रेट, जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत
22 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,23,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपर है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 1,35,200 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में इस पूरे सप्ताह उतार- चढ़ाव देखने को मिला है। सन्ताह के शुरुआत में जहां दोनों ही धातुओं में तेजी रही, वहीं आखिर में कुछ हद तक राहत देखने को मिली है। आज (03 जनवरी 2026, शनिवार) यलो मेटल कहे जाने वाले सोने की कीमत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 1,23,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपर है, जो कि 22 कैरेट गोल्ड के लिए है।

दूसरी ओर 24 कैरेट सोने की कीमत 1,35,200 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक है। बात करें सफेद धातु कही जाने वाली चांदी की तो इसका भाव 2,38,000 रुपए प्रति किलोग्राम के करीब बना हुआ है। ऐसे में यदि आप दोनों धातुओं में से किसी की भी खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको लेटेस्ट रेट जानना जरूरी है।

दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

1,23,960 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

1,35,220 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

मुंबई में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

1,23,810 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

1,35,070 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

अहमदाबाद में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

1,23,860 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

1,35,120 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

कोलकाता में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

1,23,810 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

1,35,070 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

जयपुर में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

1,23,960 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

1,35,220 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

बेंगलुरु में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

1,23,810 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

1,35,070 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

1,23,960 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

1,35,220 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

भोपाल में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

1,23,860 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

1,35,120 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

चांदी की कीमत

बात करें चांदी की कीमत की तो इसमें आज करीब 1,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद अधिकांश शहरों में चांदी का भाव 2,37,900 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।

Created On :   3 Jan 2026 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story