Post Office MIS : हर महीनें पैसों की होगी बरसात, योजना को लेकर जानें हर एक बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल सेविंग मंथली स्कीन पोस्ट ऑफिस की एक योजना है। इस योजना की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें खाताधारक को हर महीने पैसे मिलते हैं। यह स्कीम आपके सेविंग के लिए अच्छी साबित हो सकती है। इस खबर में हम आपको बताएंगे योजना से जुड़ी हर एक बात के बारे में। पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग स्कीम (MIS) में खाताधारक 1000 रुपए से भी अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस - निवेश और सेविंग के मामले में सबसे शानदार
निवेश और बचत के लिहाज से पोस्ट ऑफिस की योजनाएं काफी बेहतर साबित हो सकती हैं। ये अन्य बचत स्रोतों के मामले में बेहतर दर पर काफी शानदार रिटर्न ऑफर करती हैं। ऐसी ही एक स्कीम का नाम है - नेशनल सेविंग मंथली स्कीन। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें खाताधारक को हर महीने रिटर्न के रूप में कुछ राशि दी जाती है। और यही इसको अन्य योजनाओं से अलग बनाती है। हर महीने पैसे मिलने से आप अपने कई आर्थिक परेशानियों को सुलझा सकते हैं।
क्या है पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम?
पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में आप 1000 रुपए में भी अपना खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना में सिंगल अकाउंट में आप 9 लाख रुपए और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। खाताधारक इस अकाउंट को एक साल के अंदर बंद भी कर सकता है. लेकिन ऐसी स्थिती में जमा हुए पैसों का 2 प्रतिशत हिस्सा काट लिया जाएगा। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक अपना अकाउंट खुलवा सकता है। योजना में अगर आप हर महीने इंटरेस्ट का दावा नहीं करते हैं तो इस पर आपको कोई भी रिटर्न नहीं मिलेगा। इस योजना का खाताधारक इसे किसी भी पोस्ट ऑफिस से ऑटो क्रेडिट के जरिए निकाल भी सकता है।
कितना मिलेगा इंटरेस्ट रेट?
खाताधारक जिस डेट से पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाता है। उसके ठीक एक महीने के बाद उसको इंटरेस्ट रेट दिया जाएगा। इस योजना से खाताधारक को हर महीने इंटरेस्ट रेट मिलता रहेगा। इस स्कीम का लॉक-इन पीरियड 5 सालों का है। लेकिन मेच्योरिटी पीरियड के बाद इसे 5 -5 सालों के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। सरकार ने इस योजना में इंटरेस्ट रेट को भी बढ़ा दिया है। इस समय इस योजना में जमाकर्ताओं को 7.4 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।
Created On :   5 Jun 2023 8:28 PM IST