मुंबई से वाराणसी के बीच चलाई जाएंगी 10 स्पेशल ट्रेनें, 24 अप्रैल से शुरू होगी सुविधा

डिजिटल डेस्क , मुंबई: एएनआई। इस साल गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 10 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें स्पेशल फेयर के साथ मुंबई से वाराणसी के बीच चलेंगी। ट्रेनें साप्ताहिक होंगी, जिनका आवागमन 24 अप्रैल से शुरू होगा और 23 मई तक ये ट्रेनें अपने नियमित समय पर चलेंगी। दरअसल, रेलवे इस रूट पर दो ट्रेनें चलाएगा। दोनों स्पेशल ट्रेनें एक महीने के दौरान पांच-पांच दिन यानी कुल 10 दिन विशेष ट्रेन बनकर इन दोनों गंतव्य स्थानों के बीच चलेंगी। यानी अगर आप रिजर्वेशन की आपाधापी में छुट्टियों के लिए ट्रेन में सीट बुक नहीं करा पाए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं। ये स्पेशल ट्रेनें आपको छुट्टियों में घर तक पहुंचाएगी। मध्य रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से वाराणसी के बीच गर्मी के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए इन ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है। ये ट्रेनें 24 अप्रैल से लेकर 23 मई 2018 तक चलेंगी।
सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, "ट्रेन नंबर 01027 स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को हर मंगलवार को 24.4.2018 से 22.5.2018 (5 यात्रा) से 06.45 बजे छोड़ देगा और अगले दिन 12.00 बजे वाराणसी पहुंचेगा।"
प्रवक्ता ने कहा: "ट्रेन नंबर 01028 स्पेशल हर बुधवार को 25.5.2018 से 23.5.2018 (5 यात्रा) से वाराणसी को 13.55 बजे छोड़ देगा और अगले दिन 16.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगा।"
समर स्पेशल ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खांडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर और छेकी जेएन स्टेशनों पर से होते हुए गुजरेगी। इन ट्रेन्स में एक एसी-थ्री टायर, 10 स्लीपर क्लास, पांच सामान्य दूसरी सीटिंग और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी के सामान ब्रेक वैन होंगे।
मंगलवार और बुधवार को चलेगी ट्रेनें
मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन नंबर 01027, 24 अप्रैल से लेकर 22 मई के बीच हर मंगलवार को सीएसएमटी से वाराणसी की दूरी लगभग 30 घंटों में पूरी करेगी। ये ट्रेन सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर सीएसएमटी से चलेगी और दूसर दिन दोपहर 12 बजे वाराणसी पहुंचेगी। एक महीने की अवधि के दौरान ये ट्रेन कुल 5 फेरे लगाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01028, 25 अप्रैल से लेकर 23 मई तक हर बुधवार को वाराणसी से चलकर सीएसएमटी की दूरी लगभग 26 घंटों में तय करेगी। ये ट्रेन वाराणसी से दोपहर 13.55 यानी 1 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और दूसरे दिन शाम 16.15 यानी 4 बजकर 15 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01028 भी एक महीने की अवधि में कुल 5 फेरे लगाएगी।
ऐसे होगी बुकिंग
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मांगों के चलते समर स्पेशल ट्रेन ट्रेनों की बुकिंग सभी पीआरएस स्थानों पर 21.4.2018 से शुरू होगी और बुकिंग ऑनलाइन भी की जाएगी है। सामान्य सेकेंड क्लास के कोच अनरिजर्व्ड कोच के रूप में चलाएंगे और यूटीएस प्रणाली के माध्यम से बुक किया जाएगा।
Created On :   20 April 2018 12:45 PM IST