मध्य प्रदेश: राजस्व के लिए सरकार ने 25 फीसदी बढ़ाया शराब दुकानों के वार्षिक मूल्य

25% increase in annual value of liquor shops in MP
मध्य प्रदेश: राजस्व के लिए सरकार ने 25 फीसदी बढ़ाया शराब दुकानों के वार्षिक मूल्य
मध्य प्रदेश: राजस्व के लिए सरकार ने 25 फीसदी बढ़ाया शराब दुकानों के वार्षिक मूल्य
हाईलाइट
  • मप्र में शराब दुकानों के वार्षिक मूल्य में 25 फीसदी की बढ़ोतरी

डिजिटल डेस्क, भोपाल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजस्व में बढ़ोतरी के लिए शराब दुकानों के वार्षिक मूल्य में 25 फीसदी वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। आगामी वित्तीय वर्ष में दुकानों की दर में यह बढ़ोतरी होगी। साथ ही नई उप-दुकानें न खोलने का भी सरकार ने फैसला लिया है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, वर्ष 2020-21 के लिये प्रस्तावित आबकारी व्यवस्था में राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से 2,544 देशी मदिरा दुकानों और 1,061 विदेशी मदिरा दुकानों का निष्पादन पूर्व वर्ष के वार्षिक मूल्य में 25 प्रतिशत की वृद्घि के साथ किया जाएगा। दुकानों का आवंटन ई-टेंडर सह-नीलामी प्रक्रिया से होगा।

सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में वर्ष 2020-21 में देशी और विदेशी मदिरा की उप-दुकानें नहीं खोली जाएंगी। प्रदेश के अंगूर उत्पादक किसानों की आय में वृद्घि करने और अंगूर की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंगूर से बनाई जा रही वाइन के प्रचार-प्रसार के लिये पर्यटन स्थलों पर 15 नये आउटलेट खोले जाएंगे। इन आउटलेट्स की फीस मात्र 10 हजार रुपये वार्षिक होगी।

विदेशी मदिरा के प्रदाय को ऑनलाइन किया जाएगा। मदिरा के व्यवसाय पर प्रभावी नियंत्रण रखने के उद्देश्य से प्रत्येक बोतल में बारकोड लगाए जाने के अतिरिक्त बोतल की निगरानी की व्यवस्था का भी प्रयास किया जाएगा।

 

Created On :   23 Feb 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story