बाजार: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, भारत में 41,000 हजारी हुआ भाव, महंगी धातुओं में उछाल

41000 gold lost in India, boom in precious metals due to Gulf crisis
बाजार: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, भारत में 41,000 हजारी हुआ भाव, महंगी धातुओं में उछाल
बाजार: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, भारत में 41,000 हजारी हुआ भाव, महंगी धातुओं में उछाल
हाईलाइट
  • भारत में 41000 हजारी हुआ सोना
  • खाड़ी संकट से महंगी धातुओं में उछाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमेरिका और ईरान के बीच टकराव से खाड़ी क्षेत्र में गहराते फौजी तनाव के कारण महंगी धातुओं के दाम में जोरदार उछाल आया है। भारत में सोने का भाव सोमवार को 41,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोना करीब साढ़े छह साल के बाद के ऊंचे स्तर पर चला गया है।

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोमवार को शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान सोने का भाव 41,096 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला। सोने का सबसे सक्रिय अनुबंध फरवरी एक्सपायरी अनुबंध सुबह 9.48 बजे पिछले सत्र से 916 रुपये यानी 2.28 फीसदी की तेजी के साथ 41,028 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

एमसीएक्स पर चांदी के मार्च एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1,058 रुपये यानी 2.23 फीसदी की तेजी के साथ 48,585 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान चांदी का भाव 47,660 रुपये प्रति किलो तक उछला।

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के फरवरी अनुबंध में सोमवार को 26.85 डॉलर यानी 1.73 फीसदी की तेजी के साथ 1,579.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,588.65 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि तीन सितंबर 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है, जब सोना 1,592 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। कॉमेक्स पर चांदी के मार्च अनुबंध में 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 18.47 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

अमेरिका और ईरान के बीच टकराव से खाड़ी क्षेत्र में पैदा हुए फौजी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इराक पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दिए जाने से खाड़ी क्षेत्र का संकट गहराता जा रहा है, जिससे अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। लिहाजा, सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है, इसलिए महंगी धातुओं के दाम में जोरदार तेजी देखी जा रही है।

 

Created On :   6 Jan 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story