नीरव मोदी की ज्वैलरी खरीदने वाले 50 अमीर भारतीय IT के रडार पर

50 wealthy Indians to face tax scrutiny for buying Nirav Modi Jewellery
नीरव मोदी की ज्वैलरी खरीदने वाले 50 अमीर भारतीय IT के रडार पर
नीरव मोदी की ज्वैलरी खरीदने वाले 50 अमीर भारतीय IT के रडार पर
हाईलाइट
  • IT डिपार्टमेंट ने नीरव मोदी से हीरे खरीदने वाले कई लोगों को नोटिस भेजा था।
  • IT विभाग को शक है कि इन लोगों ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कंपनी से नकद पैसे देकर महंगी ज्वेलरी खरीदी थी।
  • इनकम टैक्स (IT) विभाग के रडार पर 50 से ज्यादा अमीर भारतीय।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इनकम टैक्स (IT) विभाग ने उन सभी व्यक्तियों को अपने रडार में लिया है, जिन्होंने भगौड़े कारोबारी नीरव मोदी की कंपनी से हीरे खरीदे थे। इनकम टैक्स विभाग ने 50 से अधिक लोगों के बैंक खातों का फिर से जांच करने का फैसला किया है। इन 50 लोगों में कांग्रेस के नेता अभिषेक सिंघवी और उनकी पत्नी अनीता सिंघवी का नाम भी है। साथ ही आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव के एक रिश्तेदार का भी नाम इस लिस्ट में है।

विभाग के अनुसार ये सभी लोग भारत के धनी व्यक्तियों (हाई नेट वर्थ इंडिवीजुएल) में गिने जाते हैं। IT विभाग ने कहा कि हमें शक है कि इन लोगों ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कंपनी से नकद पैसे देकर महंगी ज्वेलरी खरीदी थी। इससे पहले IT डिपार्टमेंट ने नीरव मोदी से हीरे खरीदने वाले कई लोगों को नोटिस भेजा था। इस नोटिस में डिपार्टमेंट ने इन लोगों से ज्वेलरी खरीदने और भुगतान करने का स्त्रोत पूछा था। इसपर इनमें से ज्यादतर लोगों ने जवाब में कहा था कि उन्होंने नीरव मोदी की कंपनी को कोई नकद भुगतान नहीं किया है।

हालांकि विभाग की जांच में उनका बयान मौजुदा आकड़ों से मेल खाता नहीं दिखा। जांच में पाया गया कि कई लोगों ने नीरव मोदी की कंपनी से ज्वेलरी खरीदने के बाद उन्हें कुछ हिस्सा चेक से और बाकी राशी नकद भुगतान की है। जांच में यह भी पाया गया कि कई मामलों में यह नकद भुगतान लाखों में किया गया है और इन आकड़ों को छिपाने की भी कोशिश की जा रही है। इसी वजह से IT विभाग ने उनके इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) की फिर से जांच करने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि IT विभाग ने हाल ही में रेवाड़ी में योगेंद्र यादव के रिश्तेदार गौतम यादव के घर छापा मारा था। छापे में टैक्स अधिकारियों को कुछ सबूत हाथ लगे, जिसमें 15 करोड़ से भी अधिक रुपए का लेनदेन हुआ था। इन पेपर्स का कहीं भी कोई ज़िक्र नहीं किया गया था।

वहीं एक दूसरी जांच में अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनिता सिंघवी पर भी इनकम टैक्स अधिकारियों ने शक जताया है। विभाग ने जांच में पाया कि अनीता ने नीरव मोदी की कंपनी को नकद देते वक्त अपना पैन नंबर भी दिया था। विभाग ने बताया कि अनीता ने 6.8 करोड़ रुपए के हीरे खरीदे, जिसमें से 1.58 करोड़ चेक के द्वारा और बाकी रकम का नकद भुगतान किया गया था। 

Created On :   14 July 2018 5:26 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story