अब इंटरनेट सेवा और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए जरूरी होगा आधार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने हर जरूरी चीज पर आधार लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। बैंक खाते, मोबाइल नंबर के बाद अब इंटरनेट से भी लिंक किया जाएगा। बैंक खाते और मोबाइल नंबर से आधार लिंक ना करने से इनकी सेवाएं बंद हो सकती है। ठीक वैसे ही अगर आप अपने इंटरनेट को आधार से लिंक नहीं करते हैं तो इसकी सेवा से भी आपको हाथ धोना पड़ जाएगा। क्योंकि अब देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य होने जा रहा है। देश में इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां अब अपने ग्राहकों को उनके आधार कार्ड का नंबर जानने के बाद ही इंटरनेट सेवाएं प्रदान करेंगी। इंटरनेट सेवाएं देने वाली कंपनियां अब अपनी सेवाओं के इस्तेमाल से पहले ग्राहको से उनके 12 नंबर के यूनीक आइडेंटिटी नंबर की डिटेल्स की मांग करेंगी।
आनलाइन शॉपिंग के लिए भी आधार जरूरी
ऑनलाइन शापिंग के लिए भी आपको आधार की जरूरी हो जाएगा। इसके बिना आप ऑनलाइन कुछ नहीं खरीद पाएंगे। ई-कॉमर्स सेक्टर की बड़ी कंपनी अमेजॉन इंडिया अपने ग्राहकों से उनके अमेजॉन अकाउंट को आधार से लिंक करने को कह रही है। कंपनी का मानना है कि आधार नंबर से ग्राहकों के खो जाने वाले सामान को ट्रैक करना आसान होगा, वहीं बेंगलुरु में किराए पर कार देने वाली कंपनी जूमकार ने भी अपनी बुकिंग के लिए आधार नंबर को आवश्यक कर दिया है।
कंपनी ने बताए शॉपिंग में आधार के फायदे
अमेजॉन अपने ग्राहकों आधार लिंक के शॉपिंग में होने वाले फायदे बता रही है। कंपनी के मुताबिक अगर आधार की कॉपी वेबसाइट पर अपलोड नहीं की गई, तो कोई समस्या आने पर इसके समाधान में देरी हो सकती है। अमेजॉन का ये कदम तब सामने आया है जब सरकार विभिन्नि योजनाओं के तहत सब्सिडी और सरकारी सेवाएं पाने के लिए 12 अंकों का आधार नंबर अलग-अलग प्लैटफॉर्मों से लिंक करने को कह रही है। सरकार के इस आदेश की व्यापक आलोचना भी हो रही है और मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। कहा जा रहा है कि जल्द अन्य कंपनियां भी आधार लिकिंग को जरूरी करने को फैसला ले सकती है।
Created On :   30 Nov 2017 10:55 AM IST