बोइंग के लिए कलपुजरें की आपूर्ति के साथ सुविधा का भी विस्तार करेगा एयरोस्पेस

Aerospace to expand facility to supply parts for Boeing
बोइंग के लिए कलपुजरें की आपूर्ति के साथ सुविधा का भी विस्तार करेगा एयरोस्पेस
बोइंग बोइंग के लिए कलपुजरें की आपूर्ति के साथ सुविधा का भी विस्तार करेगा एयरोस्पेस
हाईलाइट
  • बोइंग के लिए कलपुजरें की आपूर्ति के साथ सुविधा का भी विस्तार करेगा एयरोस्पेस

डिजिटल डेस्क,चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि एयरोस्पेस घटक निर्माता, सेलम स्थित एयरोस्पेस इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड बोइंग इंडिया के लिए घटकों की आपूर्ति करेगा।

जारी एक बयान में सरकार ने कहा, बोइंग इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी अश्विनी भार्गव ने सचिवालय में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की उपस्थिति में एयरोस्पेस इंजीनियर्स के प्रबंध निदेशक आर. सुंदरम को कलपुजरें की आपूर्ति के आदेश सौंपे।

सरकार ने यह भी कहा कि एयरोस्पेस इंजीनियर्स 150 करोड़ रुपये के परिव्यय पर होसुर में एक सिविल एयरोस्पेस कंपोनेंट प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करेंगे, जबकि सलेम में मौजूदा सुविधा का भी विस्तार किया जाएगा।

 

(आईएएनएस)

Created On :   27 Sept 2021 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story