- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Air India subsidiary to provide jobs for relatives of staff who succumbed to Covid 19
दैनिक भास्कर हिंदी: COVID-19 : कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार के सदस्य को नौकरी देगी एयर इंडिया की सहायक AIASL

हाईलाइट
- कंपनी के महाप्रबंधक (कार्मिक) ने छह जून को यह आदेश जारी किया
- एअर इंडिया के 58 वर्षीय एक पायलट की कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु हो गयी
- कोविड-19 महामारी से मौत हो जाती है तो मानवीय आधार पर कंपनी उसके परिवार के किसी एक सदस्य को उपयुक्त नौकरी देगी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयर इंडिया का जमीनी काम संभालने वाली (ग्राउंड हैंडलिंग) सहायक कंपनी एअर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) कोरोना वायरस संक्रमण के चलते किसी कर्मचारी की मौत पर उसके परिवार के सदस्य को नौकरी देगी। कंपनी ने एक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी।
कंपनी के महाप्रबंधक (कार्मिक) ने छह जून को यह आदेश जारी किया। इसी दिन एअर इंडिया के 58 वर्षीय एक पायलट की कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु हो गयी। यह पायलट अप्रैल में ही सेवानिवृत्त हुआ था।
नोटिस के मुताबिक कोरोना वायरस जैसे राष्ट्रव्यापी संकट को ध्यान में रखते हुए एआईएएसएल ने निर्णय किया है कि कंपनी, एअर इंडिया या उसकी किसी और सहायक के किसी कर्मचारी की यदि कोविड-19 महामारी से मौत हो जाती है तो मानवीय आधार पर कंपनी उसके परिवार के किसी एक सदस्य को उपयुक्त नौकरी देगी। यह निर्णय एअर इंडिया एक्सप्रेस, एलायंस एयर और एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड पर भी लागू होगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19: न्यूजीलैंड के कोरोना मुक्त होने पर नीशम ने देशवासियों को दी बधाई
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल: ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर लैंगेरक कोरोना पॉजिटिव पाए गए
दैनिक भास्कर हिंदी: 16 दिनों तक कोरोना संक्रमित माँ का साथ, 2 दिन के बच्चे को इन्फेक्शन नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना से लड़ने के लिए फेसबुक की ओर से जारी नया मैप, डेटा सेट
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत में कोरोना: आज से शुरू हुआ अनलॉक 1 का दूसरा चरण, मंदिर-मॉल-रेस्तरां खुले, इन बातों का रखना होगा ध्यान