एयरटेल दिसंबर तक बंद करेगी 3जी परिचालन : सीएफओ

Airtel will cease 3G operations till December: CFO
एयरटेल दिसंबर तक बंद करेगी 3जी परिचालन : सीएफओ
एयरटेल दिसंबर तक बंद करेगी 3जी परिचालन : सीएफओ
नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। ग्राहकों की संख्या के हिसाब से देश के तीसरे सबसे बड़े ऑपरेटर एयरटेल ने घोषणा की है कि वह अपने समूचे 3जी नेटवर्क को चालू वित्त वर्ष में दिसंबर से मार्च के बीच बंद कर देगी।

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) बादल बागड़ी ने विशेषज्ञों को यह जानकारी दी।

बागड़ी ने कहा, हम हमारे 3जी नेटवर्क्‍स को बंद करने की प्रक्रिया में है। हमने प्रयोग के तौर पर साहसिक तरीके से कोलकाता में 3जी नेटवर्क को बंद कर दिया और उसकी जगह एलटीई नेटवर्क लगाया। इसने काफी सही तरीके से काम किया। सितंबर तक हम और 6 या 7 सर्किलों में इसे बंद कर देंगे।

उन्होंने कहा, दिसंबर से मार्च के बीच समूचे 3जी नेटवर्क को बंद कर दिया जाएगा। हमारे पास ज्यादा सर्किलों में 2,100 बैंड पर 10 और 15 मेगाहट्र्ज की बैंडबिथ्स है।

दूरसंचार दिग्गज भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में 2,866 करोड़ रुपये का भारी घाटा दर्ज किया था, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 97.30 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जून तिमाही में कंपनी को 1,469.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी को 362.10 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

--आईएएनएस

Created On :   9 Aug 2019 2:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story