बिहार के सभी राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा 1000 रुपये

All ration card holders families of Bihar will get 1000 rupees
बिहार के सभी राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा 1000 रुपये
बिहार के सभी राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा 1000 रुपये
हाईलाइट
  • बिहार के सभी राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा 1000 रुपये

पटना, 25 मार्च (आईएएनएस)। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार में अब सभी राशन कॉर्डधारी परिवारों को 1000 रुपये की राशि प्रति परिवार दी जाएगी।

बिहार सरकार द्वारा बुधवार को यह निर्णय लिया गया कि अब सभी राशन कार्डधारी परिवारों को 1000 रुपये की राशि प्रति परिवार दी जाएगी। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ( डीबीटी) के माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 मार्च को लॉकडाउन क्षेत्र के सभी नगर निकाय क्षेत्रों एवं प्रखंड मुख्यालय की पंचायतों में अवस्थित सभी राशन कार्डधारी परिवारों को उक्त राशि प्रति परिवार देने की घोषणा की थी। लेकिन, वर्तमान में लॉकडाउन को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रुपये की राशि प्रति परिवार दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने राष्ट्र के नाम संदेश में पूरे देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की है।

Created On :   25 March 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story