अनिल अम्बानी क्यों नहीं ले रहे अपनी सैलरी !

Anil ambani will not take salary from RCOM
अनिल अम्बानी क्यों नहीं ले रहे अपनी सैलरी !
अनिल अम्बानी क्यों नहीं ले रहे अपनी सैलरी !

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. टेलिकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन के चैरपेर्सन अनिल अंबानी ने मौजूदा वित्त वर्ष में सैलरी न लेने का फैसला किया है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को की है. जारी बयान के मुतबिक रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने अपनी मर्जी से, चालू वित्त वर्ष में आरकॉम से 'स्वेच्छा से रणनीतिक बदलाव' कार्यक्रम के तहत किसी भी प्रकार का वेतन या कमीशन न लेने का निर्णय लिया है.

आपको बता दें कि कंपनी प्रबंधन ने भी अनिल अम्बानी का अनुसरण करते हुए 21 दिन का वेतन न लेने का फैसला किया है. कंपनी का लक्ष्य इस साल सितंबर तक दो प्रमुख सौदों को पूरा करना है, इसके लिए कंपनी कर्ज बोझ घटाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है. यह कदम साल 2017 के दिसंबर तक जारी रहेगा.

जारी अधिकृत बयान के मुताबिक एयरसेल-ब्रुकफील्ड सौदा इस साल 30 सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है, जो विभिन्न मंजूरियों के अधीन है. इससे कंपनी के कर्ज में 60 फीसदी कटौती होगी.

Created On :   14 Jun 2017 2:47 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story