एक्सिस बैंक ने होम लोन की ब्याज दरें घटाई
![<![CDATA[Axis bank reduced interest rate on home loan]]> <![CDATA[Axis bank reduced interest rate on home loan]]>](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2017/05/axis-bank-reduced-interest-rate-on-home-loan-808_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 11:05 AM IST
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. आम लोगों को रियायती दरों पर घर दिलाने की दौड़ में अब एक्सिस बैंक भी कूद गया है. बैंक ने अपने होम लोन की दरों में 30 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. सोमवार को HDFC और ICICI बैंक ने भी होम लोन की दरें घटाई थीं.
एक्सिस बैंक अब सैलरीड लोगों को 8.35 % और सेल्फ एम्प्लॉयड को 8 .4 % की दर से होम लोन देगी. जो सैलरीड 30 से 75 लाख तक का होम लोन लेना चाहते हैं, उन्हें 8.65 % तक का ब्याज चुकाना होगा. सेल्फ एम्प्लॉयड लोगों के लिए ब्याज की दर 8.7 % होगी. नै दरें 16 मई से लागू हो रही हैं.
पिछले ही हफ्ते सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी होम लोन की दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की कमी करते हुए ब्याज दरें घटाई थीं. बैंक ने महिलाओं के लिए ki8.35 % की ख़ास ब्याज दर का भी एलान किया था.
Created On :   18 May 2017 6:27 PM IST
Next Story