बंगाल : राज्यपाल ने ममता से मांगा व्यापार सम्मेलन में आकर्षित निवेश का ब्यौरा

Bengal: Governor asks Mamta for details of investment attracted in business conference
बंगाल : राज्यपाल ने ममता से मांगा व्यापार सम्मेलन में आकर्षित निवेश का ब्यौरा
बंगाल : राज्यपाल ने ममता से मांगा व्यापार सम्मेलन में आकर्षित निवेश का ब्यौरा

कोलकाता, 26 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को ममता बनर्जी की अगुवाई वाली राज्य सरकार से बंगाल में पिछले पांच लगातार बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन में आकर्षित कुल निवेश का आंकड़ा प्रकट करते हुए एक श्वेतपत्र जारी करने को कहा है।

धनखड़ ने ट्वीट किया, राज्य सरकार को बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन के पांच संस्करणों के प्रभाव पर एक श्वेतपत्र पेश करना चाहिए। 12.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित निवेश के विवरण से अवगत कराया जाए।

राज्यपाल ने यह भी कहा कि संगठनों और आयोजन (इवेंट) में शामिल लोगों के नामों का भी उल्लेख किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, कभी भी चिंतनशील शासन-व्यवस्था इतनी संविधान विरोधी नहीं हो सकती। पारदर्शिता के स्थान पर अस्पष्टता। जवाबदेही का अभाव भ्रष्टाचार को जन्म देता है।

राज्यपाल ने अपने ट्वीट में कहा, इसका खुलासा क्यों नहीं किया जा रहा है कि 12.30 करोड़ रुपये से ज्यादा का अनुमानित निवेश कहां है? इसके लाभार्थी कहां हैं?

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, लोगों को लुभाने के लिए चौबीसों घंटे विज्ञापन देना कोई रामबाण नहीं है। क्यों छिपाया जा रहा है और कवरअप किया जा रहा है। गड़े मुर्दे बाहर जरूर निकलेंगे।

अगले ट्वीट में धनखड़ ने लिखा, ममता बनर्जी सरकार से अपील है कि क्यों न कष्ट झेल रही जनता की सेवा की जाए और नियम कानून का पालन किया जाए! राजनीतिक हिंसा, प्रतिशोध, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और जबरदस्त पक्षपात शर्मनाक है। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि जनता के सेवक राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह काम करें। यह मेरा संवैधानिक कर्तव्य है।

एकेके/एसजीके

Created On :   26 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story