वित्तवर्ष20 में भारती एक्सा की प्रीमियम आय 38 प्रतिशत बढ़कर 3,157 करोड़ रु. हुई

Bharti AXAs premium income increased 38 percent to Rs 3,157 crore in FY20. Hui
वित्तवर्ष20 में भारती एक्सा की प्रीमियम आय 38 प्रतिशत बढ़कर 3,157 करोड़ रु. हुई
वित्तवर्ष20 में भारती एक्सा की प्रीमियम आय 38 प्रतिशत बढ़कर 3,157 करोड़ रु. हुई

नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। भारत की अग्रणी लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी-भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने वित्तवर्ष 2019-20 में अपनी प्रीमियम आय में 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

कंपनी का ग्रॉस रिटन प्रीमियम (जीडब्लूपी) 2018-19 में 2,285 करोड़ रुपये से 38 प्रतिशत बढ़कर 2019-20 में 3,157 करोड़ रुपये हो गया।

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर संजीव श्रीनिवासन ने कहा, हमें वित्तवर्ष 2019-20 में उद्योग के मुकाबले ज्यादा तीव्र वृद्धि दर्ज करने और व्यवसाय के मुख्य परिमापों में स्थिर वृद्धि का प्रदर्शन करने की खुशी है। डाईवर्सिफाईड उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ वितरण नेटवर्क एवं साझेदारियों के विस्तार, नए व्यवसायिक गठबंधन तथा बेहतर बिजनेस एक्टिवेशंस और मजबूत बैंक एश्योरेंस की मदद से हमने पिछले वित्तवर्ष में उद्योग के मुकाबले तीन गुना ज्यादा प्रीमियम वृद्धि हासिल की।

उन्होंने बताया कि फसल, कमर्शियल लाईंस, मोटर एवं हैल्थ इंश्योरेंस के साथ सभी उत्पाद सेगमेंट्स में 2019-20 में दस प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि दर्ज हुई। फसल बीमा पिछले वित्तवर्ष यानि 2018-19 में 519 करोड़ रुपये से 59 प्रतिशत बढ़कर 828 करोड़ रुपये हो गया। कमर्शियल लाईंस सेगमेंट एसएमई एवं एमएसएमई पर केंद्रित रहा और पिछले साल समान अवधि में 289 करोड़ रुपये के मुकाबले 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए वित्तवर्ष में 49 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 430 करोड़ रुपये हो गया।

इसी प्रकार मोटर इंश्योरेंस 2018-19 में 1,143 करोड़ रुपये के मुकाबले 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इस साल 1,488 करोड़ रुपये हो गया और हेल्थ इंश्योरेंस पिछले साल समान अवधि में 334 करोड़ रुपये के मुकाबले 23 प्रतिशत बढ़कर 2019-20 में 410 करोड़ रुपये हो गया।

वितरण के हर चैनल ने काफी वृद्धि दर्ज की। मोटर, हैल्थ एवं ट्रैवल ने रिटेल चैनल की वृद्धि बढ़ाई। रिटेल चैनल का राजस्व एक साल पहले इसी अवधि में 1,472 करोड़ रुपये के मुकाबले 33 प्रतिशत बढ़कर वित्तवर्ष 2019-20 में 1,960 करोड़ रुपये हो गया। दूसरी तरफ, कॉपोर्रेट चैनल वित्तवर्ष 2018-19 में 294 करोड़ रुपये से 25 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च, 2020 को 368 करोड़ रुपये हो गया।

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस वर्तमान में नौ बैंकों एवं 50 से ज्यादा एनबीएफसी और सहकारी बैंकों के साथ वितरण करती है। वित्तवर्ष 2019-20 में कंपनी ने वितरण पार्टनरशिप्स में भारी वृद्धि की।

श्रीनिवासन ने कहा, बैंकएश्योरेंस एवं मोटर इंश्योरेंस सर्विस प्रदाताओं के साथ पार्टनरशिप करने पर केंद्रित होकर वितरण का विस्तार करने की हमारी योजना ने रिटेल एवं कॉपोर्रेट बिजनेस में कंपनी को यह वृद्धि हासिल करने में मदद की।

Created On :   15 Jun 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story