उप्र में लैंड बैंक तैयार कर उद्योग लगाने का आह्वान

Call for setting up of land bank in UP
उप्र में लैंड बैंक तैयार कर उद्योग लगाने का आह्वान
उप्र में लैंड बैंक तैयार कर उद्योग लगाने का आह्वान

लखनऊ, 13 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बहुत बड़ा लैंड बैंक तैयार कर उद्योग-धंधे शुरू करने का आह्वान किया है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को कोरोना वायरस के संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में बहुत बड़ा भूभाग है और इसमें बहुत बड़ा हिस्सा लैंड बैंक है, जो सरकारी जमीनों के रूप में हैं। ये जमीन चाहे राजस्व विभाग की हो, सिंचाई विभाग की हो, या उद्योग विभाग की, ऐसी जमीनों को चिन्हित करने का कार्य शुरू हो। ऐसी जमीनों को लैंड बैंक में परिवर्तित करते हुए इनपर उद्योग लगाने की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार रेलवे मंत्रालय से लगातार संवाद स्थापित कर प्रवासी लोगों को वापस लाने का कार्य कर रही है। ऐसे में किसी को भी पैदल यात्रा नहीं करनी चाहिए। प्रदेश सरकार द्वारा अबतक 4 लाख से अधिक लोगों को वापस लाया गया है। अन्य को भी सुरक्षित लाने का हमारा प्रयास निरंतर जारी है।

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने टीम 11 के साथ बैठक में अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिया कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले कामगारों व श्रमिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए। कुछ प्रकरणों में अधिकारियों द्वारा लोगों के साथ उचित व्यवहार न किए जाने का मामला सामने आया था, जिसपर योगी ने सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में औद्योगिक विकास पर बल देते हुए योगी ने औद्योगिक विकास विभाग को जल्द से जल्द सेक्टोरल नीति लाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कानपुर, मेरठ और आगरा में लॉकडाउन के सख्त पालन का निर्देश दिया है। उन्होंने इन तीन जिलों के चिकित्सा व्यवस्था को अपग्रेड करने का आदेश दिया है।

उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि बहुत से दूसरे राज्यों के लोग जो प्रदेश में रह रहे हैं और जिन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर अपने प्रदेश में जाने की इच्छा व्यक्त की है, ऐसे लोगों को भी उनके प्रदेश में ई-पास जारी कर भेजने की तैयारी करने की जाए। ऐसे लोगों की संख्या करीब ढाई लाख है।

उन्होंने बताया कि गुजरात से 156 ट्रेनों से दो लाख, महाराष्ट्र से 38 ट्रेनों से 50 हजार, पंजाब से 50 ट्रेनों से 60 हजार, तेलंगाना से 4 ट्रेन से 5 हजार, कर्नाटक से 8 ट्रेनों से 10 हजार, केरल से 4 ट्रेनों से 5 हजार लोगों सहित कुल 268 ट्रेनों से 3 लाख 26 हजार 40 श्रमिकों व कामगारों की वापसी हुई है।

उत्तर प्रदेश में अब 44 जिलों के स्टेशन को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि अबतक बस व ट्रेनों से 4 लाख लोग आए हैं।

Created On :   13 May 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story