नए जीएसटी कानून को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा कैट

CAT to launch nationwide agitation for new GST law
नए जीएसटी कानून को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा कैट
बयान नए जीएसटी कानून को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा कैट

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली की नए सिरे से समीक्षा कर कानून एवं नियमों को सरल बनाने की मांग को लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। कैट ने जारी एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय आंदोलन 26 जुलाई, 2022 को भोपाल में शुरू होगा। इस आंदोलन में सभी व्यापार संगठन के नेता शामिल होंगे।

कैट ने कहा कि मौजूदा जीएसटी एक्ट और उसके नियमों की समीक्षा की जानी चाहिए और जरुरी बदलाव करना चाहिए। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि जीएसटी के तहत सरकार और व्यापारियों को पिछले पांच साल का अनुभव हैं और इन अनुभवों के आधार पर व्यापारी संगठन जीएसटी कर प्रणाली को आसान बनाए रखने के लिए कुछ बदलाव की मांग कर रहे है।

कैट के अनुसार, देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख व्यापार संगठन के नेताओं को भी भोपाल में आमंत्रित किया गया है ताकि नए जीएसटी कानून के लिए आंदोलन की रूपरेखा तय की जा सके।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 July 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story