केंद्र सरकार ने विदेशी मोबाइल, टीवी और माइक्रोवेव पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई

Center raises custom duty on mobile,TV and other electronic items
केंद्र सरकार ने विदेशी मोबाइल, टीवी और माइक्रोवेव पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई
केंद्र सरकार ने विदेशी मोबाइल, टीवी और माइक्रोवेव पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया। विदेशी मोबाइल, टीवी और माइक्रोवेव पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है। इसके बाद इनकी कीमतों में बढ़ोतरी होगी। अब मोबाइल फोन्स पर कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी है। वहीं टीवी और माइक्रोवेव्स पर इसे 20 प्रतिशत तक कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की "मेक इन इंडिया" स्कीम को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया गया है। बता दें कि सरकार ने जुलाई में GST लागू करने के साथ ही विदेशी मोबाइल फोन्स पर पहली बार कस्टम ड्यूटी लगाई थी।

सरकार ने ये फैसला मेक इन इंडिया के तहत इन वस्तुओं के घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए लिया है, ताकि देश में इन उत्पादों के उद्योगों का विस्तार हो। उल्लेखनीय है कि मेक इन इंडिया नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है और सरकार इसके तहत घरेलू विनिर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। केंद्र के इस कदम से लोकल लेवल पर बनने वाले स्मार्टफोन के मुकाबले चीन समेत दूसरे देशों से आयात किए जाने वाले स्मार्टफोन महंगे होंगे। केंद्र सरकार के इस कदम से फॉक्सकॉन और आईफोन बनाने वाली कंपनी विस्ट्रॉन जैसे इंटरनेशनल इनवेस्टर्स को राहत मिलेगी।

इससे पहले जुलाई में सरकार ने इंपोर्ट किए जाने वाले स्मार्टफोन पर एक जुलाई से 10 फीसदी की बेसिक कस्टम्स ड्यूटी (BCD) लगाई थी। कस्टम्स ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद ये सवाल भी उठ रहे हैं। गुजरात चुनाव के बाद ही ये फैसला क्यों लिया गया। जिस तरह गुरूवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने की खबर आई थी और आज इलेक्ट्रेनिक और विदेशों मोबाइल पर कस्टम्स ड्यूटी बढ़ाई गई है, उससे तो यही लगता है सरकार चुनाव प्रचार के बीच इस तरह के फैसले अपनी वोट बैंक बचाने के लिए नहीं सुनाती हैं और चुनाव खत्म होते ही, सरकार के फैसले आना शुरू हो जाते हैं।इस फैसले के बाद अब आप कोई भी विदोश वस्तु खरीदेंगे तो वो महंगे दामों में अपने घर लानी पड़ेगी।

Created On :   15 Dec 2017 1:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story