- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Chinese Enterprise Reform and Development Forum inaugurated
दैनिक भास्कर हिंदी: चीनी उद्यम सुधार व विकास मंच का उद्घाटन

हाईलाइट
- चीनी उद्यम सुधार व विकास मंच का उद्घाटन
बीजिंग, 4 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 19वीं केंद्रीय कमेटी के चौथे पूर्णाधिवेशन में कहा गया है कि हमें समाजवादी बुनियादी आर्थिक व्यवस्था पर कायम रहकर और सुधार करके अर्थव्यवस्था की उच्च गुणवत्ता वाले विकास को मजबूत करना चाहिए।
उद्घाटन समारोह में चीनी राज्य परिषद की राष्ट्रीय संपत्ति की निगरानी व प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष हाओ फंग ने कहा कि राजकीय उद्यमों में और बेहतर ढांचा, लाभ व गुणवत्ता वाला विकास किया जा रहा है। उनके अनुसार इस वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में सारे देश में राजकीय उद्यमों को 418 खरब युआन की आय हासिल हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 7.4 प्रतिशत अधिक रही। इसमें शुद्ध लाभ 20 खरब युआन था, जिसमें 8.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। राजकीय उद्यमों ने स्थिरता के साथ विकास किया है जिन्होंने देश के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl