Closing bell: रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स पहली बार 48000 के पार पहुंचा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (सोमवार, 04 जनवरी 2021) को नया रिकॉर्ड बनाकर उच्चतम स्तर बंद हुआ। सेंसेक्स 307.82 अंक की बढ़त के साथ 48,176.80 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर और निफ्टी 114.40 अंक के लाभ से 14,132.90 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ।
यह लगातार 7वां दिन जब सेंसेक्स और निफ्टी की क्लोजिंग रिकॉर्ड तेजी पर हुई है। यह सेंसेक्स और निफ्टी के क्लोजिंग का एक रिकॉर्ड लेवल है।
आज राजधानी में एक लीटर पेट्रोल के लिए चुकाना होंगे इतने रुपए
आज टीसीएस, हिंडाल्को, टाटा स्टील, ओएनजीसी और इचर मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, अडाणी पोर्ट्स और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज बैंक और प्राइवेट बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, रियल्टी, मीडिया, ऑटो और मेटल शामिल हैं।
बता दें कि आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर हुई थी। सेंसेक्स 236.65 अंक (0.49 फीसदी) ऊपर 48,105.63 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.53 फीसदी (74.40 अंक) ऊपर 14,092.90 के स्तर पर खुला था।
Created On :   4 Jan 2021 4:43 PM IST