Closing Bell: 169 पॉइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 12,000 के करीब

Closing Bell: 169 पॉइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 12,000 के करीब
हाईलाइट
  • 169.23 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ
  • निफ्टी भी 36.55 अंक की तेजी के साथ बंद
  • सेंसेक्स 2 अंक की गिरावट के साथ खुला था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (14 अक्टूबर, बुधवार) बढ़त जारी रही। स्थानीय शेयर बाजार में यह लगातार 10वां दिन था जब कारोबारी सत्र में लाभ दर्ज किया गया। हालांकि कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत सपाट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 2 अंक की गिरावट के साथ 40,623 पर खुला। लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स 169.23 अंकों की तेजी के साथ 40,794 पर और निफ्टी 36.55 अंक की तेजी के साथ 11,971 पर बंद हुआ।

बता दें कि आज सेंसेक्स की शुरुआत 65.45 अंक यानी 0.16 फीसदी नीचे 40560.06 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 0.14 फीसदी यानी 17.10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11917.40 के स्तर पर खुला था।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई फेरबदल

आज कारोबार के अंत में इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती इंफ्राटेल, इंफो एज, बजाज फिनसर्व, टाटा केमिकल्स, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आरईसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी फाइनेंस, चोलामंडलम, डीएलएफ, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, ग्रासिम, एचडीएफसी, अंबुजा सीमेंट्स, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, लार्सन, पीरामल इंटरप्राइजेज, टाटा स्टील, आरबीएल बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, पावर फाइनेंस, आयशर मोटर्स और बैंक ऑफ बड़ौदा हरे निशान में बंद हुए।

IMF ने कहा- भारत की जीडीपी इस साल 10.3% तक गिर सकती है

वहीं दूसरी ओर विप्रो, एनटीपीसी, ओएनजीसी, भारत फोर्ज, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, पेट्रोनेट एलएनजी, माइंडट्री, टेक महिंद्रा, गोदरेज कंज्यूमर, अपोलो टायर्स, आईओसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ल्युपिन, इंफोसिस, इंटरग्लोब एविएशन, मेरिको, बीपीसीएल, मदरसनसुमी, क्युमिंस, आईटीसी, भेल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, बायोकॉन, ग्लेनमार्क, जिंदल स्टील, वेदांता, अपोलो हास्पिटल, बोस, एचपीसीएल, डॉ रेड्डीज लैब्स, नाल्को, अशोक लीलेंड कमजोरी के साथ बंद हुए।

Created On :   14 Oct 2020 11:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story