सेंसेक्स 477 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, निफ्टी में भी तेजी

Closing bell: Sensex closed with a gain of 477 points, Nifty also rose
सेंसेक्स 477 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, निफ्टी में भी तेजी
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 477 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 147 अंकों की बढ़त के साथ 17
  • 233.25 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 477.24 अंक की बढ़त के साथ 57
  • 897.48 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (28 दिसंबर, मंगलवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 477.24 अंक की बढ़त के साथ 57,897.48 के स्तर पर बंद हुआ।  

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 147 अंकों की बढ़त के साथ 17,233.25 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।  

सालभर प्रदर्शनों के बाद भी नहीं मिली राहत, अब चुनावी मौसम में मेहरबान सरकार और सरकारी तेल कंपनियां

बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 330.97 अंक की तेजी लेकर 57,751.21 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 91.35 अंकों की बढ़त के साथ 17,177.60 के स्तर पर खुला था। 

जबकि बीते कारोबारी दिन (27 दिसंबर, सोमवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था और शाम को बाजार में उछाल देखा गया था। सेंसेक्स 296 अंक की बढ़त के साथ 57,420 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 82 अंकों की तेजी के साथ 17,086 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   28 Dec 2021 10:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story