सेंसेक्स 611 अंकों की बढ़त के साथ हुआ बंद, निफ्टी में भी तेजी

Closing bell: Sensex closed with a gain of 611 points, Nifty also rose
सेंसेक्स 611 अंकों की बढ़त के साथ हुआ बंद, निफ्टी में भी तेजी
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 611 अंकों की बढ़त के साथ हुआ बंद, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 16
  • 955 के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 56
  • 930 के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (22 दिसंबर, बुधवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 611 अंक बढ़त के साथ 56,930 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 16,955 के स्तर पर बंद हुआ।

तेल कंपनियों ने जारी कर दिए पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए आज कितनी चुकाना होगी कीमत

बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला ​था। इस दौरान सेंसेक्स 449.23 अंकों की बढ़त के साथ 56,768.24 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 134.95 अंकों की तेजी के साथ 16,905.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि बीते कारोबारी दिन (21 दिसंबर, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को बढ़त के साथ ही बंद हुआ था। सेंसेक्स 497 अंक यानी 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 56,319.01 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 156.65 अंक यानी कि 0.94 फीसदी की उछाल के साथ 16,770.85 के स्तर पर आकर बंद हुआ था।

 

 

Created On :   22 Dec 2021 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story