- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Fuel Price Update Today: Petrol diesel price on 22 December 2021
वाहन ईंधन दाम: तेल कंपनियों ने जारी कर दिए पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए आज कितनी चुकाना होगी कीमत

हाईलाइट
- पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं
- डीजल के भाव भी स्थिर बने हुए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL और BPCL) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में आज (22 दिसंबर, बुधवार) भी कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इससे पहले कच्चे तेल में जबरदस्त गिरावट रही। लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले महीनेभर से अधिक समय से स्थिर बने हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए और डीजल की कीमत 86.67 रुपए बनी हुई है। केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले आमजन को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी।
चुनाव को देखते हुए सरकार ने पेट्रोल पर पांच और डीजल पर दस रुपए कम किए थे। इसके बाद तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई। बाद में एनडीए शासित राज्य जैसे- यूपी, त्रिपुरा, बिहार, मध्य प्रदेश आदि ने भी चुनावी मौसम को देखते हुए पेट्रोल-डीजल पर राज्य में लगने वाला वैट घटा दिया था। आमजनों का मानना है कि यह राहत चुनाव नहीं हो जानते तक है, इसके बाद ही उन्हें फिर से भारी भरकम कीमतें चुकाना पड़ सकती हैं। जैसा कि बीते चुनाव खत्म होने के बाद देखने को मिला था।
स्मार्टवर्क्स ने नए सीईओ के साथ सास वेंचर्स में 25 मिलियन डॉलर का किया निवेश
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 104.67 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और भोपाल में 107.23 प्रति लीटर उपलब्ध होगा।
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 86.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 89.79 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 91.43 रुपए और भोपाल में 90.87 रुपए चुकाना होंगे।
रैपिडो का बाइक टैक्सी सेगमेंट कुल कारोबार में करता है 78 प्रतिशत का योगदान
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।