सेंसेक्स 776 अंक ऊपर बंद हुआ, निफ्टी 17400 के पार

Closing bell: Sensex closes up 776 points, Nifty crosses 17400
सेंसेक्स 776 अंक ऊपर बंद हुआ, निफ्टी 17400 के पार
क्जोजिंग बेल सेंसेक्स 776 अंक ऊपर बंद हुआ, निफ्टी 17400 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 234.75 अंक ऊपर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 776 अंक ऊपर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (02 दिसंबर, गुरुवार) जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 776.50 अंक यानी कि 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 58 हजार के पार बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 234.75 अंक यानी कि 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 17,401.65 के स्तर पर बंद हुआ। 

वित्त वर्ष 2022 में कपड़ा क्षेत्र की सालाना बिक्री में सुधार की मजबूत मांग

बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 39.77 अंक यानी कि 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 57,724.56 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 7.85 अंक यानी कि 0.05 फीसदी की उछाल के साथ 17,174.75 के स्तर पर खुला था।

जबकि बीते कारोबारी दिन (01 दिसंबर, बुधवार) बाजार सुबह तेजी के साथ खुला था और शाम को बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 619.92 अंक की बढ़त के साथ 57,684.79 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 183.70 अंक की उछाल के साथ 17,166.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Created On :   2 Dec 2021 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story