शेयर बाजार ने फिर रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 59 हजार के पार

Closing Bell: Sensex crosses 59 thousand for the first time, Nifty also rises
शेयर बाजार ने फिर रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 59 हजार के पार
क्लोजिंग बेल शेयर बाजार ने फिर रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 59 हजार के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 110.05 अंकों की तेजी के साथ 17
  • 629.50 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 417.96 अंकों की तेजी के साथ 59
  • 141.16 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार ने कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (16 सितंबर, गुरुवार) एक बार फिर से इतिहास रचा। इस दौरान सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही उच्चतम स्तर पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 417.96 अंकों की तेजी के साथ 59,141.16 के स्तर पर बंद हुआ।  

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 110.05 अंकों की बढ़त के साथ 17,629.50 के स्तर पर बंद हुआ। 

खुदरा महंगाई दर अगस्त में घटकर 5.30% पर पहुंची, दिखी मामूली गिरावट

बता दें कि, सुबह बाजार उच्च स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 80.46 अंकों की तेजी के साथ 58803.66 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी  27.80 अंकों की तेजी के साथ 17547.30 के स्तर पर खुला था।

आरबीआई ने केवाईसी अपडेट की आड़ में धोखाधड़ी के खिलाफ चेतावनी दी

जबकि बीते कारोबारी दिन (15 सितंबर, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 476.11 अंकों की तेजी के साथ 58,723.20 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 139.45 अंकों की बढ़त के साथ 17,519.45 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Created On :   16 Sep 2021 10:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story